Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE 6 का ब्लैक एडिशन कल होगा लॉन्च; टीजर में दिखा मैट ब्लैक शेड, एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलेंगे

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:16 PM (IST)

    महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी कई नई गाड़ियां पेश करने वाली है जिसमें Vision T Vision S Vision SXT और Vision X शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने Mahindra BE 6 का टीजर जारी किया है जिसमें इसका ब्लैक एडिशन दिखाया गया है। इस एडिशन में एथलेटिक बनावट और स्पोर्टी प्रोफाइल देखने को मिल सकती है। बीई 6 में पहले से ही कई ग्लॉसी और मैट ऑप्शन उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    Mahindra BE 6 का ब्लैक एडिशन टीज़र में दिखा

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Mahindra इस 15 अगस्त को अपने कई नई गाड़ियों को पेश करने वाली है। इसमें Vision T, Vision S, Vision SXT और Vision X शामिल है। इन सभी के अभी तक कंपनी की तरफ से कई टीजर जारी किया जा चुका है। कंपनी ने हाल ही में एक और टीजर जारी किया है, जिसमें Mahindra BE 6 दिखाई दे रही है। इस टीजर में BE 6 नए अवतार में दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं कि टीजर में क्या कुछ देखने के लिए मिला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में दिखा ब्लैक एडिशन

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraelectricsuvs)

    • Mahindra, Tata Motors, Hyundai, Maruti Suzuki, MG Motor, Citroen, Honda, Nissan और Renault करीब सभी कार निर्माता कंपनियां ऐसे खास एडिशन पेश करते हैं। हाल ही में Maruti Grand Vitara Phantom Black Edition और Nissan Magnite Kuro एडिशन को लॉन्च किया गया है। अब BE 6 के ब्लैक एडिशन आने की उम्मीद है।
    • Mahindra BE 6 के इस टीजर में इसका ब्लैक एडिशन देखने के लिए मिला है। टीजर में एथलेटिक बनावट और स्पोर्टी प्रोफाइल दिखाई दी है, जो चमकदार और मैट दोनों शेड्स एकसाथ लेकर आती है। BE 6 में पहले से ही ग्लॉसी डार्क थीम्ड ऑप्शन है, जैसे डीप फॉरेस्ट और स्टील्थ ब्लैक। इसके साथ ही नॉन-रिफ्लेक्टिव मैट ऑप्शन के रूप में डेजर्ट मिस्ट साटिन और एवरेस्ट व्हाइट साटिन को पेश किया जाता है। हाल के समय में ब्लैक एडिशन लोग काफी पसंद कर रहे हैं, जिसे देखते हुए Mahindra BE 6 का ब्लैक एडिशन आ सकता है।

    Mahindra BE 6 के फीचर्स

    • Mahindra BE 6 का ब्लैक एडिशन काफी हद तक एक कॉस्मेटिक अपग्रेड होने वाला है। इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। वैसे Mahindra BE 6 पहले से ही प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। इसमें Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, सामने और पीछे इल्यूमिनेटेड महिंद्रा लोगो, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर और स्टार्ट अप / गुडबाय एनीमेशन दिया जाता है।
    • BE 6 में इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के लिए डुअल 12.3-इंच की स्क्रीन, एक फिक्स्ड ग्लास पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम मिलता है। बाकी फीचर्स के रूप में फुल ऑटो पार्किंग, कूलिंग के साथ 15-वाट वायरलेस चार्जर, बिल्ट-इन Amazon Alexa और Chat GPT, 5G इन-व्हीकल कनेक्टिविटी और उन्नत MAIA सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर मिलता है।

    Mahindra BE 6 का बैटरी पैक

    Mahindra BE 6 को 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। प्रमाणित रेंज छोटे बैटरी पैक के साथ 557 किमी और बड़े यूनिट के साथ 683 किमी है। इसके सभी वेरिएंट 380 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। वहीं, 59 kWh बैटरी पैक वाला 170 kW की पावर और 79 kWh की बैटरी पैक वाला 210 kW की पावर जनरेट करता है।

    यह भी पढ़ें- 15 अगस्त को लॉन्च होगी Mahindra Vision S, नए टीजर में दिखी फ्रंट डिजाइन की झलक