फिर नजर आई 3 डोर Mahindra Thar Facelift, Roxx की तरह होगा लुक और फीचर्स
Mahindra Thar facelift एसयूवी निर्माता महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही तीन दरवाजों वाली महिंद्रा थार के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जा सकता है। एसयूवी को लेकर किस तरह की जानकारी सामने आई है। किस तरह के अपडेट के साथ इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में कई सेगमेंट में एसयूवी को ऑफर करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की ओर से जल्द ही तीन दरवाजों वाली Mahindra Thar को अपडेट किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में इसे फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान किस तरह की जानकारी सामने आई है। किस तरह के फीचर्स और इंजन के विकल्प के साथ फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
तीन दरवाजों वाली Mahindra Thar का आएगा Facelift
तीन दरवाजों वाली महिंद्रा थार के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही एसयूवी के फेसलिफ्ट को देखा गया है। जिसके बाद यह तय हो गया है कि जल्द ही इसके फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा।
मिली यह जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उसमें इंटीरियर और कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दरवाजों वाली महिंद्रा थार के फेसलिफ्ट वर्जन में फुल ब्लैक एक्सटीरियर को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें Mahindra Thar Roxx से प्रेरित डैशबोर्ड और इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी दिया जा सकता है। पावर विंडो स्विच को अब सेंटर कंसोल की जगह डोर पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है। एक्सटीरियर में भी थार रॉक्स से प्रेरित बंपर, ग्रिल और हेडलाइट्स को दिया गया है।
इंजन में नहीं होगा बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव को नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा इंजन के विकल्प के साथ ट्रांसमिशन के विकल्प ही दिए जाएंगे। मौजूदा समय में इस एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो डीजल, 2.2 लीटर एम हॉक टर्बो डीजल और दो लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए जाते हैं।
कितनी होगी कीमत
निर्माता की ओर से अभी औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अपडेट के साथ महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत में मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.62 लाख रुपये तक है।
कब होगी लॉन्च
महिंद्रा की ओर से अभी औपचारिक तौर पर इस एसयूवी के अपडेटिड वर्जन को लॉन्च करने की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे फेस्टिव सीजन के आस-पास या फिर 2026 के शुरू तक लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
महिंद्रा की ओर से तीन दरवाजों वाली थार को एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसका सीधे तौर पर Force Gurkha से मुकाबला होता है। लेकिन कीमत के मामले में भी इसे Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Maruti Jimny जैसी एसयूवी से चुनौती मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।