Mahindra Vision SXT का आया एक और टीजर, डिजाइन के मिले कई डिटेल्स
महिंद्रा ऑटो 15 अगस्त को विजन टी विजन एस विजन एक्स और विजन एसएक्सटी सहित चार नई गाड़ियां पेश करेगी। कंपनी ने हर मॉडल के लिए टीजर जारी किए हैं। नवीनतम टीजर में विजन एसएक्सटी के डिजाइन की झलक मिलती है जिसमें यह ऑफ-रोड व्हीकल जैसी दिखती है। उम्मीद है कि यह स्कॉर्पियो एन पर आधारित पिकअप ट्रक का विकसित रूप होगा और फ्रीडम_NU प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ऑटो आने वाली 15 अगस्त को अपनी चार नई गाड़ियों को पेश करने वाली है। इस दिन भारतीय ऑटोमेकर Vision T, Vision S, Vision X और Vision SXT के पेश करेगी। अब तक कंपनी ने हर मॉडल के लिए दो टीजर जारी कर चुकी है, जिसमें इनके डिजाइन की हल्की झलक देखे के लिए मिली है। हाल ही में कंपनी ने Vision SXT का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसकी कुछ डिटेस्ल देखने के लिए मिली है।
Mahindra Vision SXT का नया टीजर
महिंद्रा ऑटो ने Mahindra Vision SXT का नया टीजर जारी किया है। इस टीजर में इसके आगे के हिस्से के साइड व्यू को दिखाया गया है। इसके साथ ही इसका हल्का सा फ्रंट फेसिया भी देखने के लिए मिलता है। गाड़ी के बोनट में प्लास्टिक क्लैडिंग के कारण शानदार डिजाइन के साथ फेंडर्स देखने के लिए मिलते हैं, जो बताते हैं कि यह एक ऑफ-रोड व्हीकल होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि Vision SXT, scorpio n पर बेस्ड पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट का डेवलप रूप होगा, जिसे कंपनी पहले दक्षिण अफ्रीका में Thar.e कॉन्सेप्ट के साथ पेश कर चुकी है।
Every new angle revealed is a step closer to a striking full picture. Watch Vision.SXT arrive this 15th August. FREEDOM_NU pic.twitter.com/hbNI4YUy4g
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) July 15, 2025
फ्रीडम_NU प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड
- जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि महिंद्रा ऑटो के आने वाले सभी व्हीकल फ्रीडम_NU प्लेटफॉर्म पर डेवलप किए जा सकते हैं। यह नया प्लेटफॉर्म कंपनी के भविष्य के मॉडलों को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें दहन इंजन (ICE), इलेक्ट्रिक वाहन (EV), और हाइब्रिड वेरिएंट शामिल है। यह नया प्लेटफॉर्म कंपनी की आने वाली कॉन्सेप्ट गाड़ियों का प्रोडक्शन महिंद्रा की चाकन, पुणे स्थित सुविधा में उत्पादित किए जाएंगे।
- इसी समय, भारतीय ऑटोमेकर देश में कई अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लाइनअप में XUV700 का एक नया वेरिएंट, साथ ही बोलेरो, BE rall-e और अन्य नई गाड़ियां शामिल हैं। इन मॉडलों को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और इनमें मौजूदा वर्जन की तुलना में सुधार शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- Mahindra की गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट, XUV400 पर 2.5 लाख तक की मिल रही छूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।