Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Vision SXT का आया नया टीजर, Scorpio-N पर बेस्ड है ये पिकअप ट्रक

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:33 PM (IST)

    महिंद्रा ऑटो 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी चार नई गाड़ियाँ पेश करने वाली है जिनमें Vision T Vision S Vision X और Vision SXT शामिल हैं। कंपनी ने Vision SXT का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके पिछले हिस्से की झलक मिलती है। यह Scorpio-N बेस्ड पिकअप ट्रक के समान दिखता है। इन गाड़ियों को Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

    Hero Image
    महिंद्रा 15 अगस्त को Vision SXT सहित चार नई गाड़ियाँ करेगी पेश

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। महिंद्रा ऑटो भारतीय बाजार में 15 अगस्त को अपनी चार नई गाड़ियों को पेश करने वाली है। कंपनी अपनी आने वाली नई गाड़ियों के टीजर ला चुकी है। इस लिस्ट में Vision T, Vision S, Vision X और Vision SXT शामिल है। महिंद्रा ने फिस एक नया टीजर जारी किया है, जिसें ऑटोमेकर कॉन्सेप्ट मॉडल के पिछले हिस्से की एक झलक देखने के लिए मिल रहा है। नया टीजर Mahindra Vision SXT का है। आइए जानते हैं कि विजन SXT के नए टीजर में क्या देखने के लिए मिला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vision SXT का नया टीजर

    • महिंद्रा विजन SXT कॉन्सेप्ट के नए टीजर में पिछले हिस्से को दिखाया गया है। इस टीजर में देखने के लिए मिला है कि SXT कॉन्सेप्ट ब्रांड द्वारा पहले पेश किए गए Scorpio-N बेस्ड पिकअप ट्रक के समान है। यह गाड़ी के फ्लैट-बेड को दो स्पेयर व्हील के साथ दिखाता है।
    • इसके पहले टीजर में कंपनी ने वाहन के हुड को पेश किया गया था, जिसमें प्लास्टिक क्लैडिंग के कारण मजबूत डिजाइन और उभरे हुए व्हील आर्च दिखाई देते हैं। ये सभी विशेषताएं बताती हैं कि यह एक ऐसा वाहन है जो ऑफ-रोडिंग में सक्षम है।

    15 अगस्त को ये चार गाड़ियां होंगी पेश

    • हमने आपको ऊपर बताया है कि 15 अगस्त को महिंद्रा अपनी नई चार गाड़ियों के पेश करने वाली है। इन सभी को Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह नया प्लेटफॉर्म कंपनी की आने वाली सभी गाड़ियों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें इंटरनल कंबशन इंजन (ICE), इलेक्ट्रिक वाहन (EV), और हाइब्रिड शामिल है। ये नए प्लेटफॉर्म, इन कॉन्सेप्ट वाहनों के अंतिम उत्पादन संस्करणों के साथ, महिंद्रा की चाकन, पुणे स्थित सुविधा में निर्मित किए जाएंगे।
    • इसके साथ ही, भारतीय ऑटोमेकर देश में कई अपडेटेड मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहा है। लाइनअप में XUV700 का एक नया संस्करण, साथ ही बोलेरो, BE rall-e, और विभिन्न अन्य नए उत्पाद शामिल हैं। इन वाहनों को भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण से गुजरते हुए देखा गया है और इनमें मौजूदा संस्करणों की तुलना में सुधार होंगे।

    यह भी पढ़ें- भारत में जल्द लॉन्च होगी Mahindra Scorpio N Pickup, दमदार लुक समेत मिलेंगे एडवांस फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner