Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट पेश, नई Bolero में दिख सकते हैं इसके कई डिजाइन फीचर्स

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    Mahindra Vision S Unveiled महिंद्रा ने 15 अगस्त को Vision S Vision X Vision T और Vision SXT जैसे नए SUV कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए। इन सभी SUVs को कंपनी के नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। Vision X को XUV और Vision S को स्कॉर्पियो फैमिली का हिस्सा माना जा रहा है। Vision S में बॉक्सी सिल्हूट और सीधी लाइनों वाला डिजाइन है।

    Hero Image
    नया एसयूवी कॉन्सेप्ट Mahindra Vision S पेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। महिंद्रा ने 15 अगस्त के दिन Freedom NU इवेंट में नए नए SUV कॉन्सेप्ट मॉडलों के पेश किया है, जिसमें Vision S, Vision X, Vision T और Vision SXT है। इन सभी SUVs को कंपनी की नई NU.IQ प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा। इन सभी को आने वाले समय में अलग-अलग मॉडल फैमिली के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसमें से Vision X को XUV फैमिली का हिस्सा माना जा रहा है, वहीं Vision S को स्कॉर्पियो फैमिली से जोड़ा दा रहा है। यह नई जनरेशन बोलेरो भी हो सकती है। आइए विस्तार में Mahindra Vision S के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार और मॉडर्न डिजाइन

    • Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट में बॉक्सी सिल्हूट और बिल्किल सीधी लाइनों वाला डिजाइन दिया गया है। इसमें मॉडर्न टच भी दिया गया है। इसके फ्रंट में ट्विन पीक्स लोगो के साथ वर्टिकली स्टैक्ड LED लाइट्स और L-शेप हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। इसके बंपर पर रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर देखने के लिए मिलते हैं। बोनट पर दिए गए लिंब राइजर्स और रूफ-माउंटेड लाइट्स ऑफ-रोडिंग के लिए दिए गए हैं।
    • इसके साइड की तरफ Vision S की हाई स्टांस बताता है। मोटी क्लैडिंग डोर के नीचे और व्हील आर्च पर दी गई है। इसमें 19-इंच के टायर स्टार-शेप अलॉय व्हील्स को कवर करते हैं। इसके पीछे की तरफ रेड ब्रेक कैलिपर्स और डिस्क ब्रेक्स देखने के लिए मिले हैं। इसमें केर्ब साइड पर रूफ लैडर, राइट साइड पर जेरी कैन, कैमरा-बेस्ड ORVMs, साइड स्टेप्स और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल भी दिया गया है।
    • इसके पीछे की तरफ फ्रंट जैसा डिजाइन लैंग्वेज देखने के लिए मिलता है। इसमें इनवर्टेड L-शेप टेल-लाइट्स दी गई है। इसके नीचे बंपर पर चार पिक्सल लाइट्स लगी हुई है। उम्मीद है कि इन डिजाइन एलिमेंट्स में से कुछ नई बोलेरो में भी देखने को मिल सकते हैं।

    NU.IQ प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड

    Mahindra Vision S पूरी तरह से नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यह प्लेटफॉर्म 3,990 मिमी से 4,320 मिमी तक की लंबाई वाले वाहनों को सपोर्ट करता है, जिससे यह सब-4 मीटर और उससे बड़े वाहनों दोनों के लिए उपयुक्त बनता है। पने कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद, यह 4.3 मीटर और सब-4 मीटर कैटेगरी में सबसे ज्यादा स्पेशियस केबिन देता है। इसमें आर्किटेक्चर में FWD और AWD दोनों कॉन्फिग्रेशन के साथ पेट्रोल, डीजल या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन फिट किए जा सकते हैं। साथ ही इसे LHD और RHD मार्केट के लिए भी एडजस्ट किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Vision T SUV कॉन्सेप्ट पेश; बॉक्सी डिजाइन, बड़े ऑफ-रोड टायर्स और मॉडर्न LED लाइटिंग से लैस

    comedy show banner