एक लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी Maruti की गाड़ियां, जानें GST कम होने पर कितना बचेगा पैसा
आने वाली दिवाली पर मोदी सरकार छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर GST कम करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि छोटी कारों पर लगने वाले 28% GST को घटाकर 18% किया जा सकता है जिससे मारुति की गाड़ियों पर अच्छी बचत हो सकती है। GST कम होने पर Maruti Alto K10 S-Presso Celerio और WagonR जैसी गाड़ियों की कीमतों में कमी आएगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आने वाली दिवाली पर मोदी सरकार कुछ चीजों पर GST कम करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में छोटी कारें और मोटरसाइकिल शामिल है। अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि गाड़ियों पर लगने वाला GST कितना कम किया जाएगा, लेकिन यह माना जा रहा है कि छोटी कारों पर लगने वाले 28% GST से घटाकर 18% किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो GST में सीधे 10% की कटौती होगी, जिससे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की गाड़ियां खरीदना और भी आसान हो जाएगा। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर छोटी गाड़ियों पर GST होता है, तो Maruti की गाड़ियों पर कितनी बचत हो सकती है?
GST कम होने पर कितनी होगी बचत?
आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि GST में अगर कमी की जाती है, तो इससे ग्राहकों को कितना फायदा होगा। 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है, जिससे कार की कीमत 6,45,000 रुपये तक पहुंच जाती है। अगर सरकार GST को घटाकर 18% कर देती है, तो सेस को जोड़कर कुल 19% लगेगा, जो उस कार की नई कीमत 5,90,000 रुपये तक हो जाएगी। इसी तरह से अगर किसी कार की कीमत 10 लाख रुपये है, तो उस पर 1.10 लाख रुपये की बचत हो सकती है।
Maruti की इन गाड़ियों पर हो सकती है इतनी बचत
अगर GST 28% से घटकर 18% हो जाता है, तो मारुति की एरिना शोरूम के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री होने वाली कुछ गाड़ियों पर होने वाली बचत इस तरह से हो सकता है।
- Maruti Alto K10: इसकी मौदूजा एक्स-शोरूम कीमत 4,23,000 रुपये है, जिसमें करीब 1,22,669 रुपये का टैक्स शामिल है। जब इसपर 19% टैक्स देना पड़ेगा, तो लोगों को 42,299 रुपये का फायदा मिलेगा।
- Maruti S-Presso: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,26,500 रुपये है। जब इसपर 19% तक का टैक्स लगेगा, तो इसपर 42,649 रुपये की बचत होगी।
- Maruti Celerio: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,64,000 रुपये है। 19% तक GST लगने पर से ग्राहकों को 56,400 रुपये का फायदा मिल सकता है।
- Maruti Eeco: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,69,500 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगता है, तो इसकी कीमत में 56,950 रुपये की बचत होगी।
- Maruti WagonR: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,78,500 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगेगा, तो इसपर 57,850 रुपये का फायदा मिलेगा।
- Maruti Swift: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,49,000 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगेगा, तो इसपर 64,900 रुपये तक की बचत होगी।
- Maruti Dzire: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,83,999 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगेगा, तो इसपर 68,400 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
- Maruti Brezza: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,69,000 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगेगा, तो इसपर 64,900 रुपये तक का लाभ हो सकता है।
- Maruti Ertiga: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,11,500 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगेगा, तो इसपर 64,900 रुपये तक की बचत होगी।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की Swift, Wagon R जैसी कारों पर होगी तगड़ी बचत, Arena डीलरशिप की कारों पर मिल रहे Discount Offers
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।