Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara यूके में लॉन्च, भारत में सितंबर 2025 में मारेगी एंट्री

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:51 PM (IST)

    मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Maruti e Vitara को यूके में लॉन्च किया है। भारत में यह सितंबर 2025 तक आ सकती है। यूके में लॉन्च की गई ई विटारा का उत्पादन भारत में ही हो रहा है। इसकी कीमत यूके में £29999 से £37799 के बीच है लेकिन भारत में यह किफायती होने की उम्मीद है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये हो सकती है।

    Hero Image
    मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, Maruti e Vitara ग्लोबल मार्केट में लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV Maruti e Vitara को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे UK में सबसे पहले लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है। यूके में जिस e Vitara को लॉन्च किया गया है, उसका प्रोडक्शन भारत में ही किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो 2025 में भारत में इसकी पहली झलक देखने के लिए मिली थी। आइए UK में लॉन्च हुई Maruti e Vitara की कीमत, फीचर्स, बैटरी, रेंज और डिजाइन के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti e Vitara की कीमत

    यूके में मारुति ई विटारा की कीमत £29,999 से £37,799 (करीब 35.05 लाख से 44.16 लाख रुपये) के बीच है। हालांकि भारत में इसकी कीमत किफायती होगी, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

    Maruti e Vitara

    Maruti e Vitara का डिजाइन

    मारुति ई विटारा का डिजाइन रग्ड और मॉडर्न है। इसके आगे तरफ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, Y-आकार के LED DRLs और फ्रंट बम्पर पर मोटा स्किड प्लेट दिया गया है। साइड में 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसके पीछे की तरफ Y-आकार के LED टेल-लैंप्स एक ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप से जुड़े हैं।

    Maruti e Vitara

    Maruti e Vitara के फीचर्स

    मारुति ई विटारा का केबिन प्रीमियम और आरामदायक है। इसमें ब्लैक और टैन डुअल-टोन थीम के साथ सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइविंग से जुड़ी सारी जानकारी के लिए 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फिक्स्ड ग्लास रूफ, PM2.5 केबिन एयर फिल्टर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Maruti e Vitara

    Maruti e Vitara के सेफ्टी फीचर्स

    इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में मारुति की पहली कार होगी, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होगा।

    Maruti e Vitara

    Maruti e Vitara बैटरी और रेंज

    मारुति ई विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 49 kWh और 61 kWh है। इसका 49 kWh बैटरी पैक 144 PS  और 192.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अभी तक इसकी रेंज घोषित नहीं की गई है। इसका 61 kWh बैटरी पैक 174 PS और 192.5 Nm  का टॉर्क जनरेट करेगा। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी।

    यह भी पढ़ें- नए फीचर्स और छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ लॉन्‍च हुई Maruti Suzuki 2025 Grand Vitara S CNG, कीमत 13.48 लाख रुपये से शुरू