Maruti e Vitara तीन वेरिएंट हो सकती है लॉन्च, जानिए किसमें मिलेंगे कौन-से फीचर्स
ऑटो डेस्क मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति ई-विटारा सितंबर 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली है। यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी और 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। ई-विटारा में दो बैटरी पैक मिलेंगे और यह 10 रंगों में उपलब्ध होगी। इसे डेल्टा जेटा और अल्फा जैसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिनमें अलग-अलग खूबियाँ होंगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara भारत में सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली है। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस रहने वाली है। वहीं, इसमें 500 से ज्यादा ड्राइविंग रेंज मिलेगा। ई-विटारा में दो बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी ने पहले ही इसके सभी फीचर्स का खुलासा कर दिया है। हम यहां पर आपको इसके किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे, इसके बारे में बता रहे हैं?
500 किमी से ज्यादा मिलेगी रेंज
Maruti e Vitara में दो बैटरी पैक 48.8kWh और 61.1kWh मिलेगा। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। यह एक बार चार्ज होने के बाद 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। कंपनी इसको लेकर दावा करती है कि डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 50 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज हो जाएगी।
10 कलर ऑप्शन में होगी लॉन्च
नई मारुति सुजुकी ई विटारा को 10 रंगों में पेश किया जाएगा। इन कलर स्कीम में ओपुलेंट रेड, ब्लूश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्यूर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, नेक्सा ब्लू, और ड्यूल-टोन शेड्स जिसमें लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड और आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं। इस सभी कलर के साथ इसकी रूफ ब्लूइश ब्लैक कलर की होगी। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जो डेल्टा, जेटा और अल्फा होंगे। आइए जानते हैं कि इनमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे।
Maruti e Vitara वेरिएंट के फीचर्स
1. e Vitara Delta
- थ्री-पॉइंट LED DRLs और टेल लाइट्स
- ऑटोमेटिक हेडलैंप फंक्शन
- फॉग लाइट्स
- 18 इंच के अलॉय व्हील्स
- इंटीग्रेटेड स्पॉइलर
- टर्न इंडिकेटर के साथ ORVMs
- बारिश-सेंसिंग वाइपर
- 10.25 इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी
- फैब्रिक सीट अपहोस्ट्री
- सॉफ्ट-टच इंटीरियर इनसर्ट्स
- एयर प्यूरिफायर
- स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट
- फ्रंट और रियर USB टाइप-A और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
- टिंट और टेलेस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग
- स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
- इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- रियर एसी वेंट्स
- 40:20:40 स्प्लिट रियर सीटें
- स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंल रियर सीट
- इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs
- कप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट
- इंफिनिटी सेर्स म्यूजिक सिस्टम
- सात एयरबैग
- सामने और पीछे की पार्किंग सेंसर
- TPMS
- ABS, EBD, ESP, EPB और BA
- हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट
- सुजुकी कनेक्ट
- ड्राइव मोड
2. e Vitara Zeta
- वायरलेस मोबाइल चार्जर
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- ऑटो-डिमिंग IRVM
3. e Vitara Alpha
- LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
- फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स
- 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- फैब्रिक और लेदरेट सीट अपहोस्ट्री
- फिक्स्ड ग्लास के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ
- फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें
- सबवूफर
- 360-डिग्री कैमरा
- ADAS फीचर्स
- डुअल टोन पेंट (वैकल्पिक)
यह भी पढ़ें- Maruti eVitara टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जल्द लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।