Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki इन कारों पर दे रही 57 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं छूट का लाभ

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 01:50 PM (IST)

    Maruti Suzuki Discount offer in August 2023 मारुति इस महीने अपने चुनिंदा कार मॉडलों पर 57 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Maruti Suzuki Swift के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर इस महीने सबसे ज्यादा 57000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं Alto K10 भी 31 अगस्त 2023 तक 57000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Alto Swift and Wagon R get discounts of up to Rs 57000 in August 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने Arena शोरूम पर बिकने वाली कुछ कारों पर तगड़ी छूट ऑफर कर रही है। ये लाभ नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा 57,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जान लेते हैं कि कंपनी के कौन-कौन से कार मॉडलों पर ये लाभ दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Swift

    Maruti Suzuki Swift के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर इस महीने 57,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। इसके पेट्रोल एएमटी और एलएक्सआई मैनुअल ट्रिम्स 52,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। ग्राहक सीएनजी से चलने वाली स्विफ्ट पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, Maruti Suzuki Dzire का मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट 10,000 रुपये के लाभ के साथ उपलब्ध है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है।

    Maruti Suzuki Alto K10 

    मारुति की Alto K10 भी 31 अगस्त, 2023 तक 57,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसके मैनुअल वेरिएंट पर अधिकतम 57,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 52,000 रुपये के लाभ की पेशकश की गई है। Alto K10 के AMT वेरिएंट को 32,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।

    Maruti Suzuki S-Presso

    ग्राहक अगस्त 2023 में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। जबकि एस-प्रेसो के एएमटी वेरिएंट पर 32,000 रुपये की छूट मिलती है।

    Maruti Suzuki Celerio

    इस महीने मारुति सुजुकी सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सेलेरियो का एएमटी वेरिएंट 41,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं।

    Maruti Suzuki Wagon R

    कंपनी Maruti Suzuki Wagon R पर कुल 51,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट पर 51,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 26,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।

    Maruti Suzuki Eeco

    Maruti Suzuki Eeco के पेट्रोल वेरिएंट पर 39,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जबकि ईको के सीएनजी वेरिएंट पर 33,100 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

    नोट- ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर डीलरशिप और स्थान के हिसाब से भिन्न हो सकते हैं। ऐसे में किसी भी कार मॉडल को बुक करने से पहले इसके बारे में सारी जानकारी जरूर जुटा लें।