Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Dzire सेडान सेगमेंट में सबसे आगे निकली, जानें जुलाई में ये कारें हुईं Top-5 में शामिल

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    Sedan Car Sales India भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेडान कार सेगमेंट में किन कारों की सबसे मांग दर्ज की गई है। बीते महीने के दौरान किन पांच सेडान कारों को Top-5 में जगह मिली है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इनका प्रदर्शन कैसा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    जुलाई में किन सेडान कारों की रही सबसे ज्‍यादा मांग।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई सेगमेंट में कारों की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से सेडान कार सेगमेंट में भी कई विकल्‍प उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस सेगमेंट में किन कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। किस गाड़ी की कितनी बिक्री हुई है। टॉप-5 में कौन सी कारों को शामिल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्‍यादा हुई Maruti Suzuki Dzire की बिक्री

    मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली मारुति डिजायर को काफी पसंद किया जाता है। इस कार की बीत महीने के दौरान 20895 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान यह संख्‍या 11647 यूनिट्स की थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 79 फीसदी की बिक्री हुई है।

    दूसरे नंबर पर रही Hyundai Aura

    हुंडई की ओर से भी सेडान कार सेगमेंट में ऑरा की बिक्री की जाती है। आंकड़ों के मुताबिक हुंडई ऑरा की बीते महीने के दौरान 4636 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान यह संख्‍या 4757 यूनिट्स की थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में तीन फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

    तीसरे नंबर पर आई Honda Amaze

    होंडा की ओर से भी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर होंडा अमेज को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस कार की बीते महीने के दौरान 2009 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान यह संख्‍या 2357 यूनिट्स की थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस‍की बिक्री में 14 फीसदी की कमी आई है।

    Volkswagen Virtus की भी रही मांग

    बाजार में सेडान कार सेगमेंट में फॉक्‍सवैगन की ओर से भी वर्टुस की बिक्री की जाती है। इस मिड साइज सेडान कार को भी बीते महीने के दौरान 1797 लोगों ने खरीदा है। जबकि 2024 में इसी अवधि में इस कार की 1766 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    Top-5 में शामिल हुई Skoda Slavia

    स्‍कोडा की ओर से भी स्‍लाविया को मिड साइज सेडान कार के तौर पर भारत में ऑफर किया जाता है। इस कार की भी बीते महीने के दौरान 1168 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 793 यूनिट्स की बिक्री की गई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Slavia Monte Carlo Review: स्‍कोडा स्‍लाविया के मोंटे कॉर्लो एडिशन को खरीदने में कितनी होगी समझदारी, पढ़ें खबर