Matter Aera 5000+ First Ride Video Review: कैसी है भारत की पहली गियरबॉक्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक
Matter Aera 5000+ गुजरात की मैटर कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स और क्लच है जो राइडर्स को गियर बदलने का अनुभव कराती है। इसमें लिक्विड-कूलिंग टेक्नोलॉजी और इन-बिल्ट चार्जर भी है। यह इलेक्ट्रिक पावर के साथ गियर वाली बाइक का अनुभव प्रदान करती है जो पारंपरिक और इलेक्ट्रिक बाइक के बीच अंतर को कम करती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पेश है गुजरात स्थित कंपनी मैटर की इलेक्ट्रिक बाइक, Matter Aera 5000+। पहली नज़र में इसका स्पोर्टी डिज़ाइन आपको आकर्षित करेगा, लेकिन इसकी असली खासियत इसके फीचर्स में छिपी है। यह भारत की पहली और अकेली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स और क्लच मिलता है। यह फीचर उन राइडर्स के लिए है जो पारंपरिक पेट्रोल बाइक से इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट हो रहे हैं और गियर बदलने के अनुभव को मिस करते हैं। यह बाइक सिर्फ दिखने में ही स्पोर्टी नहीं है, बल्कि लिक्विड-कूलिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो मोटर और बैटरी को ठंडा रखती है। इसका एक और बड़ा प्लस पॉइंट है इसका इन-बिल्ट चार्जर, जिसे आप बाइक के स्टोरेज बॉक्स में ही लेकर चल सकते हैं। कुल मिलाकर, मैटर एरा उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो इलेक्ट्रिक पावर के साथ गियर वाली बाइक का पूरा कंट्रोल और फील चाहते हैं, और यह पारंपरिक बाइक और इलेक्ट्रिक बाइक के बीच के अंतर को कम करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।