Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Matter Aera फेस्टिव सीजन से शुरू करेगी अपनी गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, नई डिटेल्स आई सामने

मैटर ऐरा गियर के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसे राइडर शिफ्ट कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो वेरिएंट 5000 और 5000+ में पेश की गई है। कंपनी की योजना अगले साल दो और वेरिएंट लाने की है। 5000 और 5000+ दोनों में 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 6 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 11 May 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
Matter Aera फेस्टिव सीजन से शुरू करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Matter Group ने घोषणा की है कि वे 2024 के त्योहारी सीजन के दौरान अपनी ऐरा मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू करेंगे। मैटर ऐरा गियर के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसे राइडर शिफ्ट कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो वेरिएंट 5000 और 5000+ में पेश की गई है। इनकी कीमत 1.74 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

कितनी खास होगी ये बाइक? 

कंपनी की योजना अगले साल दो और वेरिएंट लाने की है। 5000 और 5000+ दोनों में 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 6 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज देने का वादा करती है।

यह भी पढ़ें- Audi Q3 और Q3 Sportback का Bold Edition हुआ लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला

ई-बाइक के फीचर्स 

फीचर लिस्ट में 7 इंच का टचस्क्रीन कंसोल शामिल है जो नेविगेशन, म्यूजिक, कॉल और बहुत कुछ लाता है। ऐरा को किसी भी 5-एम्प सॉकेट का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, जिससे इसे किसी भी प्लग पॉइंट में प्लग करना काफी सुविधाजनक हो जाता है। निर्माता का कहना है कि उसकी ई-मोटरसाइकिल 25 पैसे प्रति किमी की रनिंग लागत प्रदान करती है।

ये है कंपनी का प्लान 

मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन शुरू करने के लिए अपना प्लांट तैयार कर रहा है। कंपनी की उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट प्रति वर्ष है और मांग के आधार पर उत्पादन क्षमता को 120,000 यूनिट तक बढ़ाया जाएगा। कंपनी 2025 तक दूसरी विनिर्माण सुविधा के विस्तार को लेकर भी महत्वाकांक्षी है। 

यह भी पढ़ें-  Ola S1 X की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कितना खास है कंपनी का सबसे किफायती ई-स्कूटर