Bengaluru में Tesla का नया शोरूम खोलने जा रहे Elon Musk, जानें क्यों इस शहर को चुना
Tesla Bengaluru showroom Elon Musk की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla भारत में लगातार विस्तार कर रही है। मुंबई और दिल्ली के बाद अब निर्माता जल्द ही बेंगलुरु में नए शोरूम को शुरु करने की तैयारी कर रही है। आखिर क्यों एलन मस्क ने तीसरे शोरूम के लिए बेंगलुरु को ही चुना है। कब तक खुल सकता है नया शोरूम। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए दुनिया की कई प्रमुख वाहन निर्माता भारत में अपने उत्पादों को पेश और लॉन्च कर रही हैं। अमेरिकी वाहन निर्माता टेस्ला भी भारत में अपने दो शोरूम शुरू कर चुकी है। अब तीसरे शोरूम को किस शहर में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कब तक इसे शुरू किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
टेस्ला कर रही तीसरे शोरूम की तैयारी
टेस्ला की ओर से जल्द ही तीसरे शोरूम को शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए शोरूम को दक्षिण भारत के बेंगलुरू में शुरू करेगी।
सुपरचार्जर भी लगाएगी
निर्माता ने जानकारी दी है कि वह बेंगलुरू में सिर्फ शोरूम को ही शुरू नहीं करेगी बल्कि बेंगलुरू में सुपरचार्जर को भी लगाएगी। उम्मीद है कि निर्माता अगले महीने तक तीसरे शोरूम को शुरू कर सकती है।
तीसरे शोरूम के लिए बेंगलुरू को क्यों चुना
एलन मस्क के स्वामित्व वाली टेस्ला ने भारत में तीसरे शोरूम के लिए बेंगलुरू को इसलिए चुना है क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा आईटी सेंटर है। यहां पर दुनियाभर की कई प्रमुख कंपनियों के ऑफिस हैं जिसमें लाखों लोग काम करते हैं। इनमें से कई लोग विदेश आते-जाते रहते हैं और वहां पर कई लोग टेस्ला की कारों का उपयोग करते हैं। इसके अलावा बेंगलुरू देश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए सबसे बेहतरीन शहर भी है। यहां पर देश अधिकतर ईवी स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं।
Model Y की होगी बिक्री
निर्माता ने भारत में अभी सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को ही लॉन्च किया है। इसी मॉडल को मुंबई, दिल्ली के शोरूम में उपलब्ध करवाया गया है और इसे ही बेंगलुरू में भी शोकेस किया जाएगा।
कैसे हैं फीचर्स
Tesla Model Y में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15.4 इंच टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, रियर व्हील ड्राइव, नौ स्पीकर, एईबी, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन वार्निंग, टिंटेड ग्लास रूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।
कितनी है रेंज
Tesla Model Y को निर्माता की ओर से कम और लॉन्ग रेंज बैटरी के विकल्प के साथ ऑफर किया गया है। इस कार को सिंगल चार्ज के बाद 500 और 622 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कितनी है Model Y की कीमत
टेस्ला की ओर से ऑफर की जा रही Model Y की भारत में एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।
किनसे है मुकाबला
टेस्ला की Model Y को जिस कीमत, फीचर्स और रेंज के साथ ऑफर किया गया है। उस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, Mercedes, Audi, BMW और Volvo की ईवी के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।