MG Astor पहले से ज्यादा हुई किफायती, कई बेहतरीन प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से हुई लैस
एमजी मोटर ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एमजी एस्टर को नए अवतार में पेश किया है जो पहले से अधिक स्टाइलिश और लग्जरी है। कंपनी ने इसे कई बेहतरीन फीचर्स से अपडेट किया है जिससे यह किफायती भी हो गई है। इस पर Blockbuster ऑफर भी मिल रहा है जिससे यह कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाली कार बन गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एमजी मोटर ने अपनी पॉपुलर SUV, MG Astor को नए अवतार में पेश किया है। यह पहले से ज्यादा स्टाइलिस और लग्जरी होने के साथ ही किफायती भी हो गई है। कंपनी इसे कई बेहतरीन फीचर्स से अपडेट किया है। इसके साथ ही इसपर Blockbuster ऑफर भी मिल रहा है, जिससे आप इसे कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाली कार अपने घर ला सकता है। आइए जानते हैं कि Blockbuster ऑफर के तहत इसमें क्या कुछ दिया जा रहा है?
MG Astor को क्या मिला खास?
- 2025 MG Astor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.3 लाख रुपये है। हाल में इसे 12.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया गया है। इसमें दो बड़े और प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं, जो दूसरे 4.3 मीटर SUV में नहीं मिलते हैं। इसे 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑफर किया जा रहा है।
- इसके साथ ही इसमें और भी कई प्रीमियम इंटीरियर दिया जा रहा है, जिसमें सॉफ्ट-टच प्लास्टिक, हीटेड ORVMs, और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स शामिल है, जो आमतौर पर लग्जरी गाड़ियों में देखने के लिए मिलते हैं। इसे कुल 5 वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो Sprint, Shine, Select, Sharp Pro और Savvy Pro है। इन सभी में 10-इंच टचस्क्रीन स्टैंडर्ड रूप से मिलती है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ Shine वेरिएंट से मिलती है।
MG Astor के बाकी फीचर्स
इसमें 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 14 लेवल-2 ADAS सुविधाएं भी शामिल है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल की और ऑटो-डिमिंग IRVM भी दिया जाता है। इसके अलावा कार में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीक दी जाती है। इसके 1.5L VTi-TECH इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है।
MG Astor को क्यों कहा जा रहा Blockbuster SUV?
MG ने इसे ‘Blockbuster SUV’ कहकर प्रमोट कर रही है। इसे इस तरह से प्रमोट करने के पीछे का कारण कंपनी ने बताया है कि जो लोगों को 12 लाख से 15 लाख रुपये की बजट में एक प्रीमियम और फीचर-लोडेड SUV खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए Astor एक शानदार ऑप्शन बन सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।