Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमत; Astor, Comet EV और Windsor Pro हुई महंगी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी Astor SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिससे यह Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। एस्टर के वेरिएंट के आधार पर 19000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। कंपनी ने Comet EV और Windsor EV की कीमतों में भी बदलाव किया है। MG Astor के बेस मॉडल की कीमत में 18000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    MG की गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। JSW MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी Astor SUV की कीमतों को बढ़ाया है। कंपनी की यह SUV Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Kia Seltos जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। एस्टर के वेरिएंट के आधार पर कीमत में 19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने Comet EV और Windsor EV की कीमतों में भी बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि MG Astor की कीमतों में कितना बदलाव किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरिएंट वाइज कीमत में बढ़ोतरी

    वेरिएंट  कीमतों में बढ़ोतरी (रुपये में) 
    Savvy Pro 1.3 Turbo AT कोई बदलाव नहीं
    Sprint 1.5 MT 18,000
    Select 1.5 MT 18,000
    Shine 1.5 MT 19,000
    Sharp Pro 1.5 MT 13,000
    Select 1.5 CVT 15,000
    Sharp Pro 1.5 CVT 15,000
    Sharp Pro 1.5 CVT Dual-Tone 15,000
    अन्य सभी वेरिएंट 17,000
    • MG Astor के Savvy Pro 1.3 Turbo AT वेरिएंट की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके बेस मॉडल Sprint 1.5 MT और Select 1.5 MT वेरिएंट की कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसकी तरह Shine 1.5 MT और Sharp Pro 1.5 MT वेरिएंट की कीमत में क्रमशः 19,000 रुपये और 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
    • MG Astor के Select 1.5 CVT, Sharp Pro 1.5 CVT और Sharp Pro 1.5 CVT dual-tone वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, बाकी सभी वेरिएंट की कीमतों में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद MG Astor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.48 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

    MG Comet EV कीमत में बढ़ोतरी

    वेरिएंट

    नई कीमत (रुपये में)

    पुरानी कीमत (रुपये में)

    कीमतों में बदलाव (रुपये में)

    बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के बिना बढ़ी कीमत

    Executive

    7.50 लाख

    7.36 लाख

    14,000

    Excite

    8.57 लाख

    8.42 लाख

    15,000

    Excite Fast Charging

    8.97 लाख

    8.82 लाख

    15,000

    Exclusive

    9.56 लाख

    9.41 लाख

    15,000

    Exclusive Fast Charging

    9.97 लाख

    9.83 लाख

    14,000

    Blackstorm Edition

    10 लाख

    9.86 लाख

    14,000

    बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ (बैटरी किराये के रूप में 3.1 प्रति किमी शामिल है।)

    Executive

    4.99 लाख

    4.99 लाख

    कोई बदलाव नहीं

    Excite

    6.20 लाख

    6.05 लाख

    + 15,000

    Excite Fast Charging

    6.60 लाख

    6.45 लाख

    + 15,000

    Exclusive

    7.20 लाख

    7.05 लाख

    + 15,000

    Exclusive Fast Charging

    7.60 लाख

    7.47 लाख

    + 15,000

    Blackstorm Edition

    7.63 लाख

    7.50 लाख

    + 15,000

    MG ने मई 2025 में MG Comet EV की कीमतों में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। अब कार निर्माता कंपनी ने एक बार फिर से अपनी इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) ऑप्शन के तहत बैटरी सब्सक्रिप्शन शुल्क भी 2.9 रुपये किलोमीटर से बढ़कर 3.1 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है।

    MG Windsor Pro कीमत में बढ़ोतरी

    MG Astor और Comet EV की तरह ही Windsor Pro की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसकी कीमत में 21,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। यह बढ़ोतरी केवल टॉप-स्पेक ट्रिम पर लागू किया गया है। इस कीमत की बढ़ोतरी के बाद से अब Windsor Pro की एक्स-शोरूम कीमत 18.31 लाख रुपये हो गई है। इसके बाकी वेरिएंट की कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसे चार वेरिएंट एक्साइट, एक्सक्लूसिव, एसेंस और एसेंस प्रो में भारत में ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Toyota ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमत; Innova Crysta, Rumion और Taisor हुई महंगी