Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV, जानें वेरिएंट वाइज नई कीमत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:56 PM (IST)

    एमजी ने अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी की कीमत में ₹15000 की बढ़ोतरी की है। साथ ही बैटरी सब्सक्रिप्शन शुल्क को भी बढ़ाकर ₹3.1 प्रति किलोमीटर कर दिया है। कॉमेट ईवी में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Hero Image
    MG Comet EV हुई महंगी, जानें नई कीमतें और फीचर्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। एमजी ने मई 2025 में MG Comet EV की कीमतों में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। अब कार निर्माता कंपनी ने एक बार फिर से अपनी इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) ऑप्शन के तहत बैटरी सब्सक्रिप्शन शुल्क भी 2.9 रुपये किलोमीटर से बढ़कर 3.1 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है। आइए जानते हैं कि Comet EV के किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Comet EV की नई कीमत

    वेरिएंट

    नई कीमत

    पुरानी कीमत

    कीमतों में बदलाव

    बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के बिना बढ़ी कीमत

    Executive

    7.50 लाख

    7.36 लाख

    14,000

    Excite

    8.57 लाख

    8.42 लाख

    15,000

    Excite Fast Charging

    8.97 लाख

    8.82 लाख

    15,000

    Exclusive

    9.56 लाख

    9.41 लाख

    15,000

    Exclusive Fast Charging

    9.97 लाख

    9.83 लाख

    14,000

    Blackstorm Edition

    10 लाख

    9.86 लाख

    14,000

    बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ (बैटरी किराये के रूप में 3.1 प्रति किमी शामिल है।)

    Executive

    4.99 लाख

    4.99 लाख

    कोई बदलाव नहीं

    Excite

    6.20 लाख

    6.05 लाख

    + 15,000

    Excite Fast Charging

    6.60 लाख

    6.45 लाख

    + 15,000

    Exclusive

    7.20 लाख

    7.05 लाख

    + 15,000

    Exclusive Fast Charging

    7.60 लाख

    7.47 लाख

    + 15,000

    Blackstorm Edition

    7.63 लाख

    7.50 लाख

    + 15,000

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।

    MG Comet EV के फीचर्स

    • इसकी कीमतों में बदलाव के अलावा किसी और चीज में बदलाव नहीं किया गया है। इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ-साथ 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाता है। इसके साथ ही मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), पावर विंडो के साथ-साथ कीलेस एंट्री और गो जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
    • Comet EV में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), चारों डिस्क ब्रेक, हिल-होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई है।

    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    MG Comet EV में 17.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज होने के बाद 230 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 42 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) दिया गया है।

    भारत में इनसे मुकाबला

    भारतीय बाजार में MG Comet EV का मुकाबला Citroen eC3 और Tata Tiago EV जैसी अन्य एंट्री-लेवल ईवी के साथ देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 MG Comet EV vs Tata Tiago EV: बैटरी, रेंज और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर