Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब होगी Creta, Vitara को टेंशन, MG ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च की Astor SUV

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:00 PM (IST)

    ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी MG Astor को नए फीचर्स के साथ लाया गया है। इस फीचर के कारण Hyundai Creta Maruti Grand Vitara जैसी एसयूवी को बड़ी चुनौती मिल सकती है। किस फीचर के साथ MG Astor को लाया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    JSW MG की ओर से Astor को किस तरह के फीचर के साथ लाया गया है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से कई कारों और एसयूवी को बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली MG Astor एसयूवी को ऐसे फीचर के साथ लाया गया है, जिसे भारत में काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। यह फीचर कौन सा है और इससे किन एसयूवी को कड़ी चुनौती मिल सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Astor को मिले नए फीचर्स

    एमजी की ओर से ऑफर की जाने वाली एस्‍टर को बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी को पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही एसयूवी के ऑडियो सिस्‍टम को बेहतर करते हुए छह स्‍पीकर दिए गए हैं। साथ ही छह एयरबैग और लेदरेट सीट्स के साथ इसे अपडेट किया गया है।

    और फीचर्स भी किए गए ऑफर

    एमजी एस्‍टर एसयूवी के फ्रंट में वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलैस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स को भी एसयूवी में ऑफर किया जाता है। इसके अलावा एसयूवी में Level 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया जाता है। एसयूवी में सेफ्टी के लिए 50 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर्स को भी दिया जाता है।

    कितने हैं वेरिएंट

    एमजी एस्‍टर को भारत में पांच वेरिएंट में लाया जाता है। जिनमें Sprint, Shine, Select, Sharp Pro and Savvy Pro जैसे वेरिएंट हैं। 

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से एसयूवी को 9.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 17.55 लाख रुपये तक है। खास बात यह है कि एसयूवी को पैनोरमिक सनरूफ के साथ 12.5 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इस कीमत पर इस सेगमेंट की अन्‍य एसयूवी में इस फीचर को नहीं दिया जाता।

    किनसे है मुकाबला

    JSW MG Astor को भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी एसयूवी के साथ होता है।