Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Motor की दो गाड़ियां हुई महंगी, 1.51 लाख रुपये तक कीमत बढ़ी

    Updated: Tue, 20 May 2025 02:13 PM (IST)

    JSW MG मोटर इंडिया ने Windsor Pro को लॉन्च करने के बाद Comet EV और Gloster की कीमतों में बढ़ोतरी की है। Comet EV के बेस मॉडल की कीमत 35700 रुपये तक बढ़ाई गई है जबकि Gloster के बेस मॉडल की कीमत में 1.51 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। MG Comet EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

    Hero Image
    MG Comet और Gloster की कीमत बढ़ी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG मोटर इंडिया ने हाल ही में Windsor Pro को लॉन्च किया है। इसको लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब अपनी दो गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी कर दिया है। यह उनसकी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet EV और अपने सबसे गाड़ी Gloster की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइए विस्तार में जानते हैं कि इनके किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Comet EV की नई कीमत

    1. यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जो कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। इसमें चार लोगों के बैठने की जगह है और पीछे की सीट पर जाने के लिए फ्रंट सीट को मोड़ना पड़ता है। आइए जानते हैं कि इसकी कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है।
    2. MG कॉमेट EV के बेस एग्जीक्यूटिव ट्रिम की कीमत में 35,700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत अब 7.36 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 7 लाख रुपये थी। इसके बेस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ाया गया है।
    3. इसके एक्साइट वेरिएंट की कीमत में 16,000 रुपये बढ़ाया गया है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 8.26 लाख रुपये छी।
    4. कॉमेट EV एक्साइट एफसी वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.82 लाख रुपये हो गई है, जो पहले इसकी कीमत 8.78 लाख रुपये थी।
    5. इसके एक्सक्लूसिव, एक्सक्लूसिव एफसी और ब्लैकस्टॉर्म एफसी की कीमत में 5,300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रंमश 9.83 लाख रुपये और 9.86 लाख रुपये हो गई है।
    6. ये सभी कीमतें BaaS के बिना हैं और BaaS के साथ अब MG कॉमेट EV की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये + 2.5 रुपये प्रति किमी से शुरू होती है।

    MG Gloster की नई कीमत

    1. MG ने ग्लोस्टर की एक्स-शोरूम कीमतों में 1.51 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसके बेस शार्प टर्बो 4X2 7S वैरिएंट की कीमत में  1.51 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद से अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 41.07 लाख रुपये तक पहुंच गई है, जो पहले 39.56 लाख रुपये थी।
    2. इसके बाकी वेरिएंट सैवी टर्बो 4X2 और सैवी ट्विन टर्बो 4X4 की एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 45.53 लाख रुपये तक पहुंच गई है। इसकी पहले कीमत 44.03 लाख रुपये थी।

    यह भी पढ़ें- भारत छोड़ने की खबरों पर Nissan ने दी सफाई, बयान जारी कर कही बड़ी बात