Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car sales Report April 2023: धड़ल्ले से बिक रहीं MG की गाड़ियां, गेम चेंजर साबित हो सकती है एमजी कॉमेट?

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 01 May 2023 03:41 PM (IST)

    मार्च महीने में एमजी की बिक्री काफी शानदार रही है। वहीं अप्रैल में भी एमजी की गाड़ियों को खूब खरीदा गया है। अप्रैल में एमजी की सबसे सस्ती ईवी भी लॉन्च हुई है जो दर्शाती है कि आने वाले समय में सेल्स और तेजी से बढ़ेगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    पिछले महीने खूब बिकीं एमजी की गाड़ियां, 127 फीसद की ग्रोथ

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में MG Motor India का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है। लोग कंपनी की फीचर लोडेड कार को काफी पसंद करने लगे हैं। एमजी ने कुछ समय पहले ही अपनी सबसे सस्ती कार एमजी कॉमेट को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये से कम है। अप्रैल 2023 में एमजी की कुल 4,551 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जिसका मतलब ये है कि कंपनी ने सलाना आधार पर 126 फीसद का ग्रोथ हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च में सबसे अधिक बिकीं थी गाड़ियां

    मार्च की तुलना में अप्रैल में एमजी की गाड़ियां कम बिकीं हैं। मार्च 2023 में एमजी ने रिकॉर्ड तोड़ गाड़ियों की बिक्री थी। जहां उन्होंने कुल 6,051 इकाइयों की अपनी

    गेम चेंजर साबित हो सकती है ये कार

    एमजी ने अप्रैल में MG Comet EV को लॉन्च किया था। इस गाड़ी को शहरों में रहने वाले लोगों के हिसाब से बनाया गया है, जो रोजाना कम दूरी तय करते हैं। एमजी कॉमेट कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। क्योंकि ये देश में बिकने वाली सबसे सस्ती ईवी में एक है। इसका लुक, डिजाइन और इंटीरियर भी कमाल का है।

    MG Comet EV को आधिकारिक तौर पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया गया था। इसका लुक , बॉक्सी डिजाइन इसे काफी दमदार बनाता है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये है। इसमें दो दरवाजे और चार सीट है। इसे कंपनी ने हाल के दिनों में पेश किया था। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले कंपनी ने eZS को पेश किया था।

    अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 15 मई से कंपनी इसकी बुकिंग चालू करने वाली है। इसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। वहीं, कार की टेस्ट ड्राइव भी 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।