Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हो गई MG Windsor Pro, जानें किस वेरिएंट की कीमत में हुई कितनी बढ़ोतरी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    MG Windsor Pro Price Hike ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इलेक्‍ट्रिक सीयूवी MG Windsor Pro की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके किस वेरिएंट को खरीदना अब महंगा हो गया है। बढ़ोतरी के बाद क्‍या कीमत है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG Windsor Pro की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता MG मोटर्स की ओर से MG Windsor Pro की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। निर्माता की ओर से इसके किस वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। अब इसे किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro हुई महंगी

    वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से विंडसर प्रो की कीमत को बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके सिर्फ एक ही वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।

    किस वेरिएंट की कीमत बढ़ी

    जानकारी के मुताबिक विंडसर प्रो के टॉप वरिएंट Essense Pro की कीमत में 21 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा इसके किसी भी अन्‍य वेरिएंट की कीमत को नहीं बदला गया है।

    अब क्‍या हुई कीमत

    कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसे 18.31 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत अभी भी 14 लाख रुपये है। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, V2L और V2V को भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्‍लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्‍पीकर, चार ट्विटर, सब वूफर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वारयलेस स्‍मार्टफोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स,वुडन फिनिश, 604 लीटर बूट स्‍पेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, कनेक्टिड डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ग्‍लास एंटीना, फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है रेंज

    MG Windsor Pro EV में निर्माता की ओर से 52.9 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे मिनट 60 किलोवाट के डीसी फास्‍ट चार्जर से 20 से 80 फीसदी सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 136 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    किनसे है मुकाबला

    एमजी विंडसर प्रो को बाजार में सीयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, Tata Nexon EV, Mahindra BE6 जैसी इलेक्‍ट्रिक एसयूवी से कड़ी चुनौती मिलती है।