नई Renault Kiger का आया टीजर, जानें क्या कुछ मिलेंगे नए फीचर्स
Renault ने अपनी Kiger कॉम्पैक्ट SUV का 2025 मॉडल टीजर जारी किया है जिसमें मामूली बदलाव और मौजूदा डिजाइन को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया गया है। 2025 Renault Kiger में नया लाइम ग्रीन पेंट शेड और 2D डायमंड लोगो देखने को मिलेगा। इसमें नया ग्रिल बम्पर और LED टेल लैंप्स भी हो सकते हैं। इंटीरियर में सॉफ्ट-टच मटेरियल और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Kiger के 2025 मॉडल का टीजर जारी किया है। यह टीजर यह संकेत देता है कि कंपनी ने बड़े बदलावों के बजाय मौजूदा डिजाइन और फीचर्स को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि 2025 Renault Kiger को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया जाएगा?
2025 Renault Kiger का डिजाइन
rethought. redesigned. recreated. new #Renault #Kiger. coming soon pic.twitter.com/pKXjtV02wl
— Renault India (@RenaultIndia) August 20, 2025
इसके टीजर में नई लाइम ग्रीन पेंट शेड देखने के लिए मिला है। इसके फ्रंट में कंपनी का नया 2D डायमंड लोगो भी दिखा है। Renault Triber की तरह, इसमें नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल, नए बंपर, पतली हेडलाइट्स और एक LED DRL स्ट्रिप मिल सकती है। इसके पीछे की तरफ नई LED टेल लैंप्स के साथ C-आकार की टेल लाइट्स दिए जा सकते हैं।
2025 Renault Kiger का इंटीरियर
इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल और नई अपहोल्स्ट्री टोन दिया जा सकता है। इसके डैशबोर्ड के लेआउट में भी कुछ मामूली बदलाव होने की उम्मीद है। नए फीचर्स के रूप में -इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड के रूप में दिए जा सकते हैं।
2025 Renault Kiger का इंजन
इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने के लिए मिल सकता है। यह इंजन मैनुअल, एएमटी (AMT) और सीवीटी (CVT) ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किए जा सकते हैं।
कितनी होगी कीमत?
नई Renault Kiger की कीमतें मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 6.2 लाख रुपये से लेकर 11.5 लाख रुपये तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue और Kia Sonet जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलता है। ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।