TVS ने लॉन्च किया सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरों में देखिए फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और फीचर्स
TVS ने भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च किया है। TVS iQube Range और TVS X के बाद यह कंपनी का तीसरा ई-स्कूटर है। 99990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध Orbiter में 3.1kWh की बैटरी है जो 158 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसमें कई शानदार फीचर्स हैं और यह सात आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS ने भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter को लॉन्च किया है। यह TVS iQube Range और TVS X के बाद कंपनी का तीसरा ईलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे भारत में 99,990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लेकर आया गया है। इसे सात शानदार और प्रीमियम कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है। वहीं, इसे बेहतरीन डिजाइन में भी दिया गया है। आइए सभी कलर को फोटोज को पास से देखते हैं।
TVS Orbiter का डिजाइन
इसका डिजाइन काफी डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है, जिसमें एक बड़ी एलईडी हेडलाइट और डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। इसके अलावा, इसमें बॉक्सी बॉडी पैनल्स, एक लंबा वाइजर और फ्लैट सिंगल पीस सीट दी गई है। इसे छह कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो नियोन सनबर्स्ट, स्ट्रैटस ब्लू, लूनर ग्रे, मार्टियन कॉपर, कॉस्मिक टाइटेनियम और स्टेलर सिल्वर है।
बैटरी और परफॉर्मेंस
TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1kWh की बैटरी दी गई है, जो IP-67 रेटेड है। यह बैटरी 2.1kW की हब-माउंटेड मोटर को पावर देती है। कंपनी की तरफ से इसके ड्राइविंग रेंज को लेकर 158 किमी का दावा किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 68 किमी प्रति घंटा है। यह 6.8 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। ऑर्बिटर की रेंज बेस 2.2kWh आईक्यूब की 94 किमी की रेंज से 64 किमी ज्यादा है। इसमें दो राइड मोड भी मिलते हैं, जो इको और सिटी है।
TVS Orbiter के फीचर्स
- कम कीमत के बावजूद Orbiter में कई बेहतरीन फीतर्स दिए गए हैं। इसमें लईडी लाइट्स, 5.5-इंच का कलर एलसीडी कंसोल जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एसएमएस/कॉल अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।
- Orbiter में 34-लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज है जो दो हाफ-फेस हेलमेट के लिए काफी है। इसके अलावा, सामने एक छोटा स्टोरेज कम्पार्टमेंट और 290 मिमी का लंबा फुटबोर्ड दिया गया है। अन्य फीचर्स में रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ऑटोमैटिक हिल-होल्ड असिस्ट, जियो फेंसिंग, टो अलर्ट, क्रैश/फॉल अलर्ट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। टीवीएस इस स्कूटर पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।