नई Hero Glamour 125 भारत में जल्द होगी लॉन्च, क्रूज कंट्रोल समेत मिलेंगे कई राइडिंग मोड
नई Hero Glamour 125 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक होगी जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर मिलेगा। राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और नया TFT कंसोल जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल होंगे। हीरो ग्लैमर 125 में 124.7cc का इंजन होगा। इसे अक्टूबर 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 92 हजार रुपये से 98 हजार रुपये के बीच होगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही अपडेटेड Hero Glamour 125 लॉन्च होने वाली है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया जाना वाला है। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक होगी, जिसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं और भी कई बदलाव के साथ हीरो ग्लैमर 125 को लॉन्च किया जाएगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि हीरो ग्लैमर 125 को किन खास नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा?
क्या मिलेगा नया?
- नई Hero Glamour 125 में क्रूज कंट्रोल के साथ नए इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल (राइड-बाय-वायर थ्रॉटल), ज्यादा प्रीमियम दिखने वाले स्विचगियर, नया TFT कंसोल दिया जा सकता है। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल फीचर मिलने से इसे फीजिकल थ्रॉटल केबल के बजाय इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल किया जा सकेगा। यह थ्रॉटल को एक स्विच के जरिए से भी एक निश्चित सीमा तक कंट्रोल करने देगा और इस तरह से बाइक में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलेगा। इसे बाइक में देने के पीछे की वजह लंबी दूरी के सफर के दौरान राइडर की राइड को आरामदायक बनाना है। क्रूज कंट्रोल को दाहिने हाथ के स्विचगियर पर मिलेगा।
- इसमें कई राइडिंग मोड्स भी दिए जा सकते है। TVS Raider 125 के बाद यह राइडिंग मोड्स वाली भारत की दूसरी 125cc बाइक होगी। इसमें नया TFT कंसोल दिया जा सकता है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ अन्य कनेक्टेड फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें एलईडी इंडिकेटर भी मिलेंगे।
- इस बाइक को Glamour लाइनअप में दूसरे वेरिएंट से अलग दिखाने के लिए डिजाइन में हल्का बदलाव भी दिया जा सकता है। इसके तहत इसके फ्यूल टैंक को रिडिजाइन किया जा सकता है। इसे ज्यादा प्रीमियम कलर स्कीम के साथ लाया जा सकता है।
क्या होगा नाम?
इसका नाम Hero Glamour Xtec 2.0 हो सकता है और इसे ग्लैमर लाइनअप में टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। दरअसल, हीरो पहले से ही टॉप-एंड Splendor Plus Xtec 2.0 को पेश करती है, जिसकी वजह से कहा जा सकता है कि नई बाइक का नाम Hero Glamour Xtec 2.0 हो सकता है
इंजन हो सकता है पहले जैसा
नई Hero Glamour 125 के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है। इसमें वही 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है, जो 10.7 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
भारत में कब होगी लॉन्च?
नई Hero Glamour 125 को भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन अक्टूबर 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 92 हजार रुपये से 98 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Hero Karizma XMR बाइक के एक वेरिएंट को किया गया बंद, अब सिर्फ Combat और Top के विकल्प में होगी उपलब्ध
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।