Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Hero Glamour 125 इस फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च, मिलेगा क्रूज कंट्रोल और नए फीचर्स

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:04 PM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही नई Glamour 125 लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे फेस्टिव सीजन में पेश किया जा सकता है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई इस बाइक में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया स्विचगियर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल बटन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। LCD स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलने की संभावना है।

    Hero Image
    Hero Glamour 125 टेस्टिंग के दौरान दिखी खूबियां

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Hero MotoCorp जल्द अपनी नई Glamour 125 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे फेस्टिव सीजन में इसे लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसके टेस्टिंग मॉडल में कई अपडेट देखने के लिए मिल सकता है। आइए विस्तार में जानते हैं कि नई Glamour 125 को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्टिंग मॉडल में क्या दिखा था?

    टेस्टिंग मॉडल में एक छोटा अपग्रेड नहीं, बल्कि Glamour का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल हो सकता है। बाइक को पूरी तरह से कवर की गई थी, लेकिन फिर भी कुछ खास डिटेल्स देखने के लिए मिल सकती है। इसमें नया स्विचगियर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक हो सकती है, जिसमें क्रूज कंट्रोल बटन जिया जा सकता है। यह टॉगल बटन राइट साइड स्विचगियर दिया जा सकता है, जिसे इग्निशन बटन के नीचे लगाया जा सकता है। इसमें लेफ्ट साइड स्विचगियर भी दिया जा सकता है और इसमें LCD स्क्रीन को नेविगेट करने के लिए बटन भी दिए जा सकते हैं।

    मिल सकते हैं ये भी फीचर्स

    • इसमें मिलने वाली LCD स्क्रीन Karizma XMR 210 और Xtreme 250R जैसी हो सकती है। इस स्क्रीन नें स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जा सकती है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS और कॉल अलर्ट जैसी सुविधाएं देगा। इसके साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा सकता है। इसके बॉडीवर्क में बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।
    • हार्डवेयर के मामले में बदलाव की उम्मीद कम है, यानी इंजन और सस्पेंशन सेटअप लगभग वही रह सकता है। नई Glamour 125 मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगी।

    यह भी पढ़ें- 2026 तक Hero लॉन्च करेगी कई बाइक और स्कूटर, लिस्ट में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल