Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Mahindra Thar जल्द होगी लॉन्च; थार रॉक्स वाले मिलेंगे फीचर्स, जानें और क्या होगा खास?

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:59 PM (IST)

    Mahindra Thar हमेशा से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है। थार रॉक्स के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अब इसे अपडेट की जरूरत है। इसके अपडेटेड वर्जन को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें थार रॉक्स से ली गई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी होंगी और 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी।

    Hero Image
    Mahindra Thar Facelift सितंबर 2025 में पेश हो सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Mahindra Thar हमेशा से ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है। Thar Roxx के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इस SUV को आए 5 साल हो चुके हैं और अब इसे एक अपडेट की जरूरत है। वैसे तो कंपनी ने Thar Facelift के लॉन्च की तारीख को लेकर चुप्पी साथ रखी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अपडेटेड वर्जन को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च होने संभावना इसलिए भी बड़ जाती है, क्योंकि अभी तक भारत की सड़कों पर इसके टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया जा चुका है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Mahindra Thar Facelift को किन खास फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिलेगा नया?

    नई Mahindra Thar में थार रॉक्स की तरह ही वर्टिकल स्लेट ग्रिल देखने के लिए मिलेगी। इसमें थार रॉक्स से ली गई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी होंगी, जिनमें C-आकार के DRLs लगे होंगे। इसके अलावा, इसका फ्रंट बम्पर, फॉग लैंप्स और LED इंडिकेटर्स भी रॉक्स की तरह ही होंगे।

    नए फीचर्स और इंटीरियर

    Thar के टेस्टिंग मॉडल से यह पता चला है कि इसमें एक बड़ा अपग्रेड देखने के लिए मिलेगा, जिसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी। यह पुरानी 7-इंच यूनिट की जगह लेगी और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, इसमें थार रॉक्स की तरह ही स्टीयरिंग व्हील और 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। हालांकि, इसमें अभी भी मैनुअल IRVM (इंटरनल रियर व्यू मिरर) होने की संभावना है और इसमें ADAS जैसी कोई कैमरा-बेस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Mahindra Thar Facelift में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर डीजल, 2.2-लीटर डीजल, और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही, रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) कॉन्फिगरेशन का भी ऑप्शन दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- जम्‍मू में Mahindra Thar का कहर, रोड रेज के बाद पुलिस ने ड्राइवर के पिता को हिरासत में लिया, क्‍या कहता है कानून