Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते लॉन्‍च होगी नई बाइक Yezdi Roadster लॉन्‍च, Mahindra करेगी 15 August पर बड़ा धमाका

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    Upcoming Launch अगस्‍त का अगला हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी खास रहेगा। इस हफ्ते में Yezdi की ओर से नई बाइक को लॉन्‍च किया जाएगा। वहीं Mahindra की ओर से भी इस हफ्ते में चार नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। दोनों निर्माताओं की ओर से किन वाहनों को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    अगस्‍त के अगले हफ्ते में लॉन्‍च होंगे कई वाहन। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। हर महीने कई नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाता है। अगस्‍त के अगले हफ्ते में भी नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। किस निर्माता की ओर से किस तारीख को कौन से सेगमेंट में किस तरह के वाहन को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होंगी कार और बाइक

    11 अगस्‍त से शुरू हो रहे हफ्ते में छह नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। जिनमें से एक दो पहिया वाहन सेगमेंट में होगी और बाकी पांच वाहनों को कार और एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा।

    12 अगस्‍त को लॉन्‍च होगी Yezdi Roadster

    12 अगस्‍त को भारतीय बाजार में यज्‍दी की ओर से नई रोडस्‍टर बाइक को लॉन्‍च (new bike launch India) करने की तैयारी की जा रही है। 2025 Yezdi Roadster में नई एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स के साथ एक नए रंग का विकल्‍प मिल सकता है। जैसा कि हाल ही में आई येज्दी की आई मोटरसाइकिल में देखने के लिए मिल चुका है, वैसे ही रोडस्टर में भी बिल्ड क्वालिटी में सुधार देखने को मिल सकता है।

    Mercedes Benz AMG CLE 53 Coupe

    मर्सिडीज की ओर से भी एएमजी सीएलई 53 कूपे को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। 12 अगस्‍त को इस गाड़ी को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें बेहद दमदार इंजन और फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है।

    15 अगस्‍त को होगा Mahindra करेगी धमाका

    देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से 15 अगस्‍त को बड़ा धमाका किया जाएगा। इस दिन निर्माता की ओर से चार नई एसयूवी को पेश किया जाएगा। इनमें Mahindra Vision S, Vision SXT, Vision T और Vision X शामिल हैं। फिलहाल इन एसयूवी की कोई और जानकारी निर्माता की ओर से सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार नए टीजर अपलोड किए जा रहे हैं। जिनसे इन एसयूवी की मामूली झलक मिल रही है।