Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite निसान लाया 10 साल की वारंटी, जानिए डिटेल्स!

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    निसान मोटर इंडिया नई Nissan Magnite के लिए 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम लेकर आई है जो 2 लाख किलोमीटर तक का कवरेज देता है। इस वारंटी में इंजन और ट्रांसमिशन की सुरक्षा भी शामिल है। ग्राहक 3+7 साल या 3+4 3+3 3+2 और 3+1 साल जैसे विकल्प चुन सकते हैं। यह योजना अक्टूबर 2024 से खरीदे गए मॉडलों पर ही लागू है।

    Hero Image
    Nissan Magnite पर आया 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। निसान मोटर इंडिया ने नई Nissan Magnite के लिए 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम लेकर आई है। इसके तहत नई Magnite के लिए कई तरह का कवरेज दिया जाएगा। निसान की यह एसयूवी ग्लोबल NCAP 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के बाद B-SUV सेगमेंट में सबसे सुरक्षित मॉडलों में से एक है। आइए विस्तार में जानते हैं कि इसपर मिल रहे 10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी में क्या-क्या दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारंटी में क्या-क्या मिल रहा?

    नई Nissan Magnite के लिए लॉन्च किए गए 10 साल एक्सटेंडेड वारंटी में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। यह प्रोग्राम मॉडल की मानक तीन साल की वारंटी को मिलाकर 10 साल या 2 लाख किलोमीटर तक का कवरेज बढ़ाता है। ग्राहक अपनी जरूरतों के अनुसार, 3+7 साल या 3+4, 3+3, 3+2 और 3+1 साल जैसे कई कॉन्फिगरेशन में से चुन सकते हैं। इस एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम को लेकर कंपनी का कहना है कि इस प्लान की कीमत 0.22 रुपये प्रति किलोमीटर या 12 रुपये प्रतिदिन के बराबर है।

    वारंटी के फायदे और सर्विस

    इस एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम के तहत पहले सात सालों के लिए कवरेज में कई तरह के कंपोनेंट और मरम्मत शामिल हैं, जबकि आठवें, नौवें और दसवें साल में इंजन और ट्रांसमिशन की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस प्लान के तहत मरम्मत देश भर के किसी भी अधिकृत निसान सर्विस सेंटर पर की जा सकती है, जिसमें क्लेम की संख्या या मूल्य पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसमें असली निसान पार्ट्स और कैशलेस सर्विस ऑप्शन भी शामिल हैं।

    कौन हैं इसके लिए योग्य?

    • यह योजना केवल अक्टूबर 2024 से खरीदे गए, निजी स्वामित्व वाले नए निसान मैग्नाइट मॉडलों तक सीमित है, जो सभी तीन साल की मानक वारंटी के साथ आते हैं। मालिकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए मानक वारंटी अवधि के भीतर होना चाहिए और यह प्लान पहले के मैग्नाइट वेरिएंट के लिए उपलब्ध नहीं है, जिनमें दो साल की मानक वारंटी थी।
    • एक्सटेंडेड वारंटी को एक नया वाहन खरीदते समय या बाद में मानक वारंटी अवधि के दौरान अधिकृत निसान डीलरशिप के माध्यम से खरीदा जा सकता है। खरीदारों के लिए प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निसान फाइनेंस के माध्यम से फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध हैं।

    Nissan Magnite के फीचर्स

    नई निसान मैग्नाइट, CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनी है, जो 40 से अधिक मानक सुरक्षा सुविधाओं के साथ है, जिसमें छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और एक हाई-टेन्साइल स्टील बॉडी स्ट्रक्चर शामिल है। यह मॉडल वर्तमान में 65 से अधिक देशों में बेचा जाता है।

    यह भी पढ़ें- Nissan Magnite Kuro Edition vs Regular: रेगुलर मॉडल से कितना अलग है निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन