6.14 लाख रुपये वाली SUV Nissan Magnite पर मिलेगा लाखों की बचत का मौका, June 2025 में किस वेरिएंट पर मिलेगा क्या ऑफर
Nissan Magnite SUV Discount Offers In June 2025 भारतीय बाजार में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से Magnite को ऑफर किया जाता है। निसान की एसयूवी को June 2025 में खरीदने पर किस तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। किस वेरिएंट पर इस महीने किस तरह के डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Nissan की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में Magnite को बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। इस महीने निसान की एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कितने रुपये तक की बचत हो सकती है। निर्माता की ओर से किस वेरिएंट पर किस तरह के डिस्काउंट ऑफर्स (Nissan Magnite Discount Offers) दिए जा रहे हैं। किस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा ऑफर दिए जा रहे हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Nissan Magnite पर होगी तगड़ी बचत
निसान की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर मैग्नाइट की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को June 2025 में खरीदने पर लाखों रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स को दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा बचत 2024 की बनी यूनिट्स पर दी जा रही है।
2024 की यूनिट्स पर क्या है ऑफर
मैग्नाइट की 2024 की यूनिट्स पर इस महीने सबसे ज्यादा बचत का मौका मिल रहा है। एसयूवी के Tekna+ के टर्बो इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन को खरीदने पर सबसे ज्यादा बचत हो सकती है। इस वेरिएंट को खरीदने पर 1.25 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। वहीं इसके बेस वेरिएंट Visia और Visia+ को खरीदने पर इस महीने किसी भी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है। एसयूवी के Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ वेरिएंट्स पर इस महीने 25 हजार रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर उत्तर भारत में दिए जा रहे हैं। लेकिन इनमें दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ शामिल नहीं हैं।
2025 की यूनिट्स पर कितना डिस्काउंट
2024 के साथ ही 2025 की यूनिट्स पर भी June 2025 में लाखों रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नॉर्थ इंडिया के राज्यों में 2025 की यूनिट्स पर भी 25 हजार रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। एक्सेसरीज/कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ यह बचत की जा सकती है।
स्क्रैपेज इंसेंटिव ऑफर भी मिलेगा
निसान की ओर से जानकारी दी गई है कि 2024 और 2025 की यूनिट्स पर स्क्रैपेज इंसेंटिव को दिया जा रहा है। जिसके तहत अधिकतम 20 हजार रुपये का फायदा मैग्नाइट एसयूवी को खरीदते समय लिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।