Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite SUV पर मिल रहे बड़े डिस्‍काउंट ऑफर्स, April 2025 में होगी एक लाख रुपये तक की बचत

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:00 AM (IST)

    Nissan Magnite SUV Discount Offers In April 2025 भारत में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान की ओर से Magnite की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से April 2025 में एसयूवी खरीदने पर एक लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। किस वेरिएंट पर इस महीने किस तरह के डिस्‍काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Nissan Magnite पर इस महीने कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Magnite की बिक्री की जाती है। अगर आप इस महीने इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको एक लाख रुपये तक की बचत का मौका दिया जा रहा है। निर्माता की ओर से किस वेरिएंट पर किस तरह के डिस्‍काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। किस वेरिएंट पर सबसे ज्‍यादा बचत हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite पर होगी बड़ी बचत

    निसान की ओर से एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर मैग्‍नाइट की भारतीय बाजार में बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को अप्रैल 2025 में खरीदने पर लाखों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर्स को दिया जा रहा है। सबसे ज्‍यादा बचत 2024 की बनी यूनिट्स पर दी जा रही है।

    2024 की यूनिट्स पर क्‍या है ऑफर

    मैग्‍नाइट की 2024 की यूनिट्स पर इस महीने सबसे ज्‍यादा बचत का मौका मिल रहा है। एसयूवी के बेस वेरिएंट Visia और Visia+ पर इस महीने किसी भी तरह का डिस्‍काउंट नहीं दिया जा रहा है। लेकिन इसके Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ वेरिएंट्स पर इस महीने हजारों लाखों रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं। नॉर्थ और ईस्‍ट इंडिया के राज्‍यों में एसयूवी पर अधिकतम 90 हजार रुपये के कैश और एक्‍सेसरीज ऑफर्स को दिया जा रहा है।

    वहीं वेस्‍ट और साउथ इंडिया के राज्‍यों में 25 हजार रुपये से लेकर 1.06 लाख रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। एसयूवी के टर्बो मैनुअल वेरिएंट पर सबसे ज्‍यादा बचत का मौका दिया जा रहा है।

    2025 की यूनिट्स पर कितना डिस्‍काउंट

    2024 के साथ ही 2025 की यूनिट्स पर भी अप्रैल 2025 में हजारों रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नॉर्थ और ईस्‍ट इंडिया के राज्‍यों में 2025 की यूनिट्स पर एक्‍सेसरीज/कैश, एक्‍सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के साथ 50 से 55 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    वहीं वेस्‍ट और साउथ इंडिया के राज्‍यों में 50 से 66 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।

    स्‍क्रैपेज इंसेंटिव ऑफर भी मिलेगा

    निसान की ओर से जानकारी दी गई है कि 2024 और 2025 की यूनिट्स पर स्‍क्रैपेज इंसे‍ंटिव को दिया जा रहा है। जिसके तहत अधिकतम 20 हजार रुपये का फायदा मैग्‍नाइट एसयूवी को खरीदते समय लिया जा सकता है।