Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan ला रही नई नई 7-सीटर गाड़ी, टीजर किया जारी, बेहतरीन और शानदार फीचर्स से होगी लैस

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:11 PM (IST)

    Nissan मोटर इंडिया ने अपनी आगामी 7-सीटर MPV का टीज़र जारी किया है जिसके 2026 में लॉन्च होने की संभावना है। यह MPV रेनॉल्ट ट्राइबर के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित हो सकती है लेकिन निसान इसे अलग पहचान देने की तैयारी में है। टीज़र में गाड़ी की झलक नहीं दिखाई गई है पर इसमें ट्राइबर फेसलिफ्ट वाले एलिमेंट्स मिल सकते हैं। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    निसान की नई 7-सीटर MPV का टीजर जारी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Nissan मोटर इंडिया ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी की आने वाली 7-सीटर MPV की झलक देखने के लिए मिली है। इस टीजर को देखने के लिए उम्मीद की जा रही है कि यह 7-सीटर MPV Renault Triber के फेसलिफ्ट वर्जन पर बेस्ड होने वाली है, लेकिन निकास इसे एक अलग पहचान देने के लिए भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। निसान की नई 7-सीटर MPV को साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है, जबिक इसे साल 2025 के आखिरी तक पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी होगी Nissan की नई 7-सीटर MPV?

    View this post on Instagram

    A post shared by Nissan India (@nissan_india)

    • कंपनी की तरफ से जारी किए गिए टीजर में गाड़ी की झलक नहीं दिखाई गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, इसमें ट्राइबर फेसलिफ्ट वाले एलिमेंट्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प और बड़ा फ्रंट बम्पर, जिसमें C-शेप के साथ लोअर ग्रिप भी शामिल हो सकती है। इसके पीछे की तरफ LED टेललाइट्स को भी नया रूप दिया जा सकता है और इसे नए अलॉय व्हील्स व रूफ रेल्स भी दिए जाने की उम्मीद है।
    • Nissan की नई 7-सीटर MPV के इंटीरियर में Renault Triber फेसलिफ्ट जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम तक दिया जा सकता है। इसके केबिन को निसान की बाकी गाड़ियों जैसा रखा जा सकता है। इसके लेआउट में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन को बरकरार रखा जा सकता है।

    कैसा होगा इंजन?

    Nissan की नई 7-सीटर MPV का इंजन भी Triber वाला ही हो सकता है। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें और भी कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 6.14 लाख रुपये वाली SUV Nissan Magnite पर मिलेगा लाखों की बचत का मौका, June 2025 में किस वेरिएंट पर मिलेगा क्‍या ऑफर