Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola की फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक Diamondhead दिखी पहली झलक, 15 अगस्त को हो सकती है लॉन्च

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    Ola इलेक्ट्रिक जल्द ही Diamondhead इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया है जिसमें टेस्टिंग मॉडल की झलक देखने को मिली है। इस बाइक को स्वतंत्रता दिवस पर शोकेस किया जाएगा। इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है और इसमें हीरे के आकार की फेयरिंग दी गई है। कीमत 4.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह Ultraviolette F77 को टक्कर देगी।

    Hero Image
    Ola Diamondhead ओला की फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Ola Electric ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Diamondhead का एक टीजर जारी किया है। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक के वर्किंग प्रोटोटाइप की झलक देखने के लिए मिली है। यह पहली बार है कि जब इस बाइक को कॉन्सेप्ट के रूप में नहीं, बल्कि असली रूप में दिखाया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Ola Diamondhead को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्यूचरिस्टिक डिजाइन स्टडी

    Ola Diamondhead को अगस्त 2023 में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन स्टडी के रूप में पेश किया गया था। हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें इसके टेस्टिंग मॉडल की झलक दिखाई गई है। कंपनी इसे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2025 पर शोकेस करेगी। इसके साथ ही कंपनी कुछ प्रोडक्ट को लॉन्च भी कर सकती है।

    Ola Diamondhead का डिजाइन

    Ola Diamondhead

    Ola Diamondhead को काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसमें हीरे के आकार की फेयरिंग, सामने की तरफ फैली हुई एक लगातार LED हेडलाइट पट्टी और क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है। यह कई मायनों में दो पहियों पर एक टेस्ला साइबरट्रक जैसी दिखती है।

    अंडरपिनिंग्स और टेक्नोलॉजी

    • Ola Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक में ओवरसाइज्ड फ्रंट स्विंगआर्म दिया गया है, जो पारंपरिक फोर्क के बजाय एक हब-सेंटर स्टीयरिंग सिस्टम के इस्तेमाल का सुक्षाव देता है। इसमें फोर्क की तुलना में एक हब-सेंटर स्टीयरिंग सिस्टम को बेहतर स्थिरता और हैंडलिंग देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके दूसरी तरफ साधारण फोर्क-माउंटेड हैंडलबार की तरह सीधा स्टीयरिंग फील नहीं दे सकता है।
    • इसमें ज्यादा जटिल चटिल चलने वाले हिस्से भी दिए गए हैं, जिसकी वजह से यह काफी महंगी होने वाली है। इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और कूल दिखता है। इससे भी जरूरी बात यह है कि यह Diamondhead जैसी फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर बिल्कुल सही लगता है। उम्मीद है कि इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम भी होगा, हालांकि चेन ड्राइव को अभी पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत?

    Ola Diamondhead को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में लेकर आया जा सकता है, जिसकी वजह से यह सीधी तौर पर Ultraviolette F77 से मुकाबला करेगी। इसे करीब 4.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Ather Rizta S का नया वेरिएंट 3.7 kWh हुआ लॉन्‍च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 159 किलोमीटर की रेंज, कितनी है कीमत और फीचर्स