Ola Electric ने लॉन्च से पहले नए स्कूटरों का टीजर किया जारी, दिखा स्पोर्टी डिजाइन, 15 अगस्त को होगा लॉन्च
ओला इलेक्ट्रिक स्वतंत्रता दिवस पर अपना वार्षिक संकल्प 2025 इवेंट आयोजित कर रही है। कंपनी इस इवेंट में अपने नए प्रोडक्ट और तकनीक के रोडमैप की घोषणा करेगी। हाल ही में जारी टीजर में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखाई गई है। उम्मीद है कि कंपनी MoveOS 6 सॉफ्टवेयर और नई इलेक्ट्रिक बाइक Ola Diamondhead को भी पेश करेगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric इस साल भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस दिन अपने नए प्रोडक्ट को पेश करने की अपनी परंपरा को जारी रखने वाली है। इस बार भी कंपनी अपना वार्षिक संकल्प 2025 इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट में कंपनी के प्रोडक्ट और आने वाली तकनीक के लिए नवीनतम रोडमैप की घोषणा की जाएगी। इस इवेंट के पहले कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखी है। आइए ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं।
टीजर में क्या दिखा?
Feel the adrenaline…
It’s almost here.
Only 2 days to go until the BIG reveal!
Register now for Sankalp 2025.
Link in bio. pic.twitter.com/0Uo5IPECiK
— Ola Electric (@OlaElectric) August 13, 2025
- इवेंट से पहले Ola Electric ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें एक नए प्रोडक्ट को दिखाया गया है। टीजर में नए प्रोडक्ट की जानकारी कम दिखाई दे रही है। हालांकि, छोटे क्लिप में मिली झलक के आधार पर ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से नई पेशकश होने की उम्मीद है। इस टीजर वीडियो में यह भी पता चलता है कि इनमें से एक स्कूटर का डिजाइन स्पोर्टी है, बज्कि यह कंपनी के मिनिमलिस्टिक बॉडी के डिजाइन को आगे बढ़ाता है।
- इस टीजर में एक और प्रोडक्ट दिख रहा है, जिसका डिजाइन ज्यादा सरल लगता है। इसमें एक छोटी फ्रंट बीक और एक आक्रामक टेल के बजाय एक सिंगल-पीस ग्रैब हैंडल दिया गया है। इसके इलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर के एप्रन में एक छोटा छेद दिखाई देता है। जिसे देखर उम्मीद की जा सकती है, इसमें कैमरा देखने के लिए मिल सकता है।
15 अगस्त को ये भी होंगे पेश
When the world said ‘impossible,’ they drew the first line. The rest is Diamondhead.
Register today- https://t.co/cMYYbppGah#Sankalp2025 #IndiaInside pic.twitter.com/yuEXspD6I7
— Ola Electric (@OlaElectric) August 11, 2025
ओला इलेक्ट्रिक इस 15 अगस्त को संकल्प इवेंट के दौरान अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए अपने सबसे नए MoveOS 6 सॉफ्टवेयर को पेश करने वाली है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता से नए सॉफ्टवेयर में AI चैटबॉट और कृत्रिम-संचालित वॉयस असिस्टेंट जैसी AI कार्यक्षमताओं को शामिल करने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Ola Diamondhead को भी पेश करने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।