Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola Roadster X+ की कीमत में मिल जाएंगी ये 4 बाइक और स्कूटर, प्रीमियम फीचर्स से है लैस

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    Ola Roadster X+ Alternatives ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X+ भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी पैक दिया गया है जिनकी कीमत 104999 रुपये और 154999 रुपये है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप Ola Roadster X+ कीमत पर भारत में बिकने वाली किन मोटरसाइकिल और स्कूटर को खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    Ola Roadster X+ की कीमत पर मिलने वाली दूसरी मोटरसाइकिल।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में एंट्री भी कर ली है। इसे दो बैटरी पैक वेरिएंट में लाया गया है, जो 4.5kWh और 9.1kWh है। इनकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये और 1,54,999 रुपये है। इस कीमत पर भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्कूटर और मोटरसाइकिल को पेश किया जाता है। आइए जानते हैं कि Ola Roadster X+ की जितनी कीमत है उतने में और किन मोटरसाइकिल को खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather 450X

    Ather 450X

    • कीमत: 1,46,999 रुपये से लेकर 1,56,999 रुपये तक (एक्स-शोरूम)।
    • बैटरी पैक: 2.9kWh और 3.7kWh।
    • रेंज: 126km और 161km ड्राइविंग रेंज।
    • फीचर्स: इसमें 7 इंच का टच कम्पैटिबल TFT डिस्प्ले, गूगल मैप्स नेविगेशन, हिल-होल्ड असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोहोल्ड, फाइंड माई स्कूटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके प्रो पैक वेरिएंट में डैशबोर्ड पर व्हाट्सएप, लाइव लोकेशन शेयरिंग और पिंग माई स्कूटर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

    Royal Enfield Hunter 350

    Royal Enfield Hunter 350

    • कीमत: 1.46 लाख से लेकर 1.56 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)
    • इंजन: इसमें 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
    • पावर और टॉर्क: इसमें लगा हुआ इंजन 20.4PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • ट्रांसमिशन: इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
    • माइलेज: शहर में माइलेज 40.19 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर माइलेज 35.98 किमी प्रति लीटर है।
    • फीचर्स: इसमें हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ फ्लोटिंग एलसीडी, डिजिटल ओडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर, लो फ्यूल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, इको इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम, आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

    Ola S1 Pro+

    Ola S1 Pro+

    • कीमत: 1.54 लाख से लेकर 1.69 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)।
    • बैटरी पैक: 4kWh और 5.3kWh।
    • ड्राइविंग रेंज: 242km और 320 km।
    • फीचर्स: इसमें टच-सेंसिटिव TFT डिस्प्ले, ओला मैप्स नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, म्यूज़िक कंट्रोल, तीन राइड मोड, डुअल-चैनल ABS, ब्रेक-बाय-वायर, राइड टेलीमैट्रिक्स, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है। स्कूटर को 141km की दावा की गई टॉप-स्पीड और 2.1 सेकंड में 0-40kmph तक पहुंचाता है।

    TVS Apache RTR 160 4V

    TVS Apache RTR 160 4V

    • कीमत: 1.24 लाख से लेकर 1.39 रुपये तक (एक्स-शोरूम)
    • इंजन: इसमें 159cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
    • पावर और टॉर्क: इसका इंजन 17.55PS की पावर और 14.73Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • ट्रांसमिशन: इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
    • माइलेज: यह शहर में 47.61 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 49.80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
    • फीचर्स: इसमें सिंगल चैनल एबीएस, डिजिटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक, स्टेप अप सीट,  पैसेंजर फुटरेस्ट, एलईडी हेडलाइट एएचओ के साथ, एलईडी टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी पायलट लैंप्स, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- ये 5 बाइक देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, एक लीटर पेट्रोल में तय कर सकेंगे 70km से अधिक का सफर