Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA नहीं लेगी कमीशन, अब 10 लाख Drivers को मिलेगा पूरी कमाई करने का मौका

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    Ola Zero Commission देश की प्रमुख कैब सर्विस प्रोवाइडर ओला की ओर से बड़ा फैसला करते हुए घोषणा की गई है। जिसमें बताया गया है कि वह अब कैब ड्राइवर्स से किसी भी तरह के कमीशन को नहीं लेगी। कंपनी की ओर से पूरे मामले में किस तरह की जानकारी सार्वजनिक की गई है। इससे किसे फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Ola ने जीरो फीसदी कमीशन की घोषणा की। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में बड़ी संख्‍या में टैक्‍सी का उपयोग किया जाता है। जिनको चलाने वाले कैब ड्राइवर्स की बड़ी शिकायत होती है कि किराए से मिलने वाली आमदनी का बड़ा हिस्‍सा उनको कैब सर्विस प्रोवाइडर्स को देना पड़ता है। लेकिन अब इस शिकायत का समाधान Ola की ओर से करने की कोशिश की गई है। ओला की ओर से किस तरह से इस शिकायत का समाधान करने की कोशिश की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओला ने किया फैसला

    ओला इलेक्ट्रिक की ओर से यह घोषणा की गई है कि वह कै‍ब ड्राइवर्स से मिलने वाले कमीशन को नहीं लेगी। इसके साथ ही अब कंपनी जीरो कमीशन मॉडल के साथ काम करेगी और इसका फायदा कैब ड्राइवर्स को मिलेगा क्‍योंकि अब उनको किसी भी राइड पर होने वाली आय में से किसी भी तरह का हिस्‍सा कंपनी को नहीं देना होगा।

    10 लाख ड्राइवर्स को मिलेगा फायदा

    ओला की ओर से बताया गया है कि जीरो कमीशन राइड के फैसले का फायदा देशभर में 10 लाख कैब ड्राइवर्स को मिल पाएगा। यह नियम ऑटो-रिक्‍शा, बाइक और कैब सर्विस पर लागू होगा। साथ ही ओला की ओर से यह भी बताया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरी तरह से ध्‍यान रखा जाएगा।

    ओला के अधिकारियों ने कही यह बात

    ओला कंज्‍यूमर के प्रवक्‍ता ने कहा कि पूरे भारत में 0% कमीशन मॉडल की शुरुआत राइड-हेलिंग व्यवसायों में एक बुनियादी बदलाव को दर्शाती है। कमीशन हटाने से ड्राइवर पार्टनर्स को ज़्यादा स्वामित्व और अवसर मिलता है। वे मोबिलिटी इकोसिस्टम की रीढ़ हैं और उन्हें अपनी कमाई पर पूरा नियंत्रण देने से पूरे देश में ज़्यादा लचीला और टिकाऊ राइड-हेलिंग नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी।

    अलग चरणों में शुरू किया फैसला

    ओला के मुताबिक इस फैसले को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है। जिसकी शुरुआत ओला ऑटो से हुई। ओला ऑटो के बाद ओला बाइक्स में इस फैसले को लागू किया गया और अब ओला कैब्स में भी इसको शुरू कर दिया गया है।