क्या Rahul Gandhi की जीप और PM Modi की टोयोटा के दस्तावेज एक्सपायर हो गए? जानें पूरी सच्चाई
PM Modi vs Rahul Gandhi Car Controversy सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया कि राहुल गांधी बिहार में जिस Jeep Wrangler Rubicon का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया है और उस पर तीन चालान बकाया हैं। इसी तरह पीएम मोदी की Toyota Land Cruiser के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के एक्सपायर होने का दावा किया गया।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल में सोशल मीडियो पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में एक ऐसी Jeep Wrangler Rubicon का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर काफी पहले एक्सपायर हो चुका है। इतना ही नहीं उस पोस्ट में यह भी बताया जा रहा है कि उस गाड़ी पर तीन बकाया चालान भी है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
This Jeep Wrangler was used by Rahul Gandhi in Bihar.
Its Insurance and pollution has expired and has three unpaid challans.
But, somehow this vehicle has reached from Haryana to Bihar without any problem. pic.twitter.com/VgPJgivPc3
— Incognito (@Incognito_qfs) August 19, 2025
- इस पोस्ट को ‘Incognito_qfs’ नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे हरियाणा नंबर वाली जीप रैंगलर में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। यूजर ने लिखा कि यह गाड़ी बिना किसी परेशानी के हरियाणा से बिहार पहुंच गई, जबकि इस पर न तो इंश्योरेंस और न ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट है।
- मामला इतना ही नहीं रूका। एक दूसरे यूजर ने ‘Gh Nabi’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी Toyota Land Cruiser का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया गया। इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इस गाड़ी पर तीन लंबित चालान हैं। इसके बाद कई यूजर्स ने दोनों नेताओं की कारों को लेकर सवाल उठाएं।
— Gh Nabi (@ghnabi051) August 19, 2025
हमने चेक की सच्चाई
- सोशल मीडिया पर फैले इन दावों की सच्चाई जानने के लिए हमने दोनों गाड़ियों को M-Parivahan ऐप पर चेक किया। जब हमने चेक किया तो सामने आया कि, राहुल गांधी ने बिहार में रैली के दौरान जिस Jeep Wrangler Rubicon का इस्तेमाल किया उसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 12 अगस्त 2026 तक वैध है और इंश्योरेंस 29 मार्च 2026 तक वैध है।
- इसके साथ ही जब पीएम मोदी की Toyota Land Cruiser के बारे में चेक किया तो पता चला कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 30 जुलाई 2026 तक वैध है। हालांकि, इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी M-Parivahan ऐप पर उपलब्ध नहीं है। यानी सोशल मीडिया पर किए गए आरोप झूठे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।