Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB की जीत पर Delhi Police ने किया सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट, मजाकिया अंदाज में दिया गंभीर मैसेज

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:00 PM (IST)

    RCB ने पहली बार IPL 2025 का खिताब जीता है जिसका जश्न उनके फैंस मना रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने भी RCB की जीत पर एक मजेदार पोस्ट किया है जिसमें युवाओं और उनके माता-पिता को गाड़ी चलाने की जल्दी न करने का संदेश दिया गया है। पोस्ट में कहा कि RCB ने 18 साल इंतजार किया वैसे ही गाड़ी चलाने के लिए सही उम्र का इंतजार करना चाहिए।

    Hero Image
    IPL जीत का जश्न दिल्ली पुलिस ने RCB के अंदाज में दिया ड्राइविंग सुरक्षा का संदेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नाम किया है। यह खिताब RCB ने पहली बार जीता है। इस जीत का जश्न RCB फैंस जोर-शोर से मना रहे हैं। इस सेलेब्रेशन को दिल्ली पुलिस ने भी खास अंदाज में किया है। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया है। जिसे देखकर आप भी मुस्करा उठेंगे। दिल्ली पुलिस ने हल्के-फुल्के अंदाज में एक गंभीर संदेश दिया है। यह संदेश खासकर उन युवाओं और उनके माता-पिता के लिए है, जो गाड़ी चलाने की जल्दी में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है दिल्ली पुलिस की पोस्ट?

    • दिल्ली पुलिस ने RCB की जीत पर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि देखो! 18 साल वेट किया.. और तुम अभी से कार, बाइक चलाने के लिए जिद करते रहते हो पापा-मम्मी से!
    • यह पोस्ट हमें याद दिलाती है कि हर चीज का एक सही समय होता है। जैसे IPL ट्रॉफी के लिए RCB ने 18 साल का इंतजार करना पड़ा, ठीक वैसे ही गाड़ी चालने के लिए कानूनी और समझदारी भरा इंतजार जरूरी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by DelhiPolice (@delhi.police_official)

    गाड़ी चलाने की सही उम्र

    भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी चलाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। यह नियम इसलिए बनाया गया है, क्योंकि 18 साल की उम्र तक आते-आते, युना न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से इतने तैयार हो जाते हैं कि वह सड़क पर सही फैसला ले सकें।

    कम उम्र में ड्राइविंग के खतरे

    बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना खासकर कम उम्र में बेहद खतरनाक हो सकता है। युवाओं में अक्सर जोश ज्यादा होता है और अनुभव कम, जिसकी वजह से हादसे का खतरा बढ़ जाता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते समय पकड़े जाने पर न केवल भारी जु्र्माना लगाया जाता है, बल्कि इससे कानूनी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है जिसका असर उनके भविष्य पर भी पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Nitin Gadkari ने किया अनोखा वादा, कहा Dehradun में हवा में दौड़ेंगी डबल डेकर बसें