Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Cars पर ₹90 हजार तक का डिस्काउंट; Kwid, Triber और Kiger पर मिल रही जबरदस्त छूट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    Renault अगस्त 2025 में Kwid Triber और Kiger मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दे रही है जिसमें नकद छूट एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। Triber फेसलिफ्ट पर यह ऑफर लागू नहीं है। Kwid पर 35000 रुपये तक पुरानी Triber पर 80000 रुपये तक और Kiger पर 90000 रुपये तक की छूट मिल रही है। किसान और पंचायत सदस्य ग्रामीण छूट का लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    Renault Cars पर अगस्त 2025 में ₹90,000 तक का फायदा

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Renault ने अगस्त 2025 के लिए अपने सभी मॉडलों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन मॉडलों में Renault Kwid, Triber और Kiger शामिल है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर जुलाई 2025 में लॉन्च हुई Triber फेसलिफ्ट पर लागू नहीं होगा। आइए जानते हैं कि रेनो के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kwid पर डिस्काउंट

    Renault Kwid

    ऑफर

    अमाउंट (रुपये में) 

    कैश डिस्काउंट

    20,000

    एक्सचेंज बोनस

    15,000

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000

    कुल डिस्काउंट

    35,000

    अगस्त 2025 में Renault की इस कार पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। इसपर एक्स्ट्रा लॉयल्टी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर Kwid के RXE और RXL(O) वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर मिलेंगा। RXE और RXL(O) वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी और स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। भारत में Renault Kwid को 4.70 लाख से लेकर 6.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    Renault Triber पर डिस्काउंट

    Renault Triber

    ऑफर

    फेसलिफ्टेड रेनो ट्राइबर 

    पुरानी रेनो ट्राइबर 

    कैश डिस्काउंट

    -

    35,000

    एक्सचेंज बोनस

    -

    35,000

    Loyalty Bonus

    13,000

    -

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000

    10,000

    कुल डिस्काउंट

    23,000

    80,000

    पुरानी Triber पर अगस्त 2025 में 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके फेसलिफ्टेड Triber पर 23,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट ऑफर फेसलिफ्टेड Triber के RXE और RXL वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट पर मिल रहा है। पुरानी Renault Triber के RXE और RXL वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी और स्क्रैपेज बेनेफिट दिया जा रहा है। नई Renault Triber की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख से लेकर 9.40 लाख रुपये के बीच है।

    Renault Kiger पर डिस्काउंट

    Renault Triber

    ऑफर

    अमाउंट (रुपये में)

    कैश डिस्काउंट

    40,000

    एक्सचेंज बोनस

    40,000

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000

    कुल डिस्काउंट

    90,000

    इसपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। Kiger पर 90,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ऑपर RXL और RXE वेरिएंट पर नहीं मिल रहा है। Renault Kiger की एक्स-शोरूम कीमत 6.15 लाख से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है।

    नोट- किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य को 4,000 रुपये की ग्रामीण छूट दी जा रही है। हालांकि, एक ग्राहक या तो इस ग्रामीण छूट या कॉर्पोरेट डिस्काउंट का ही उपयोग कर सकता है, दोनों का नहीं। वाहन स्क्रैपेज के लिए 35,000 रुपये की 'RELIVE' छूट और सभी कारों के लिए लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। ऊपर बताई गई छूट राज्य और शहर के आधार पर भिन्न हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने निकटतम Renault डीलरशिप से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें- Renault Triber के Automatic वेरिएंट को ले आएं घर, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर