कितनी सेफ है Renault Duster? लॉन्च से पहले हुआ क्रैश टेस्ट, मिली चौंकाने वाली रेटिंग
रेनो अपनी नई जनरेशन की Renault Duster को 2026 में भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में Euro NCAP में हुए क्रैश टेस्ट में इसे 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 69% और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 85% स्कोर किया है। फ्रंटल और साइड टेस्ट में बच्चों के डमी को अच्छी सुरक्षा मिली लेकिन कुछ सेफ्टी असिस्ट सिस्टम सही से काम नहीं करते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रेनो अपनी नई जनरेशन की Renault Duster को भारत में साल 2026 में लॉन्च करने वाली है। यह एक 7-सीटर गाड़ी होने वाली है, जिसे कंपनी बोरियल नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। यूरोप में रेनो की इस गाड़ी को Dacia Bigster (Renault Boreal) के नाम से जाना जाता है। इसका हाल ही में Euro NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में जो इसे सेफ्टी रेटिंग मिली है, उसे देखकर हम हैरान रह गए हैं। आइए जानते हैं कि Renault Duster कितनी मजबूत SUV है और इसे Euro NCAP क्रैश टेस्ट में कितनी सेफ्टी रेटिंग मिली है?
एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी ((69%, 27.7/40)
Renault Duster को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 3-सेफ्टी स्टार रेटिंग मिली है। इसका जब फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट किया गया, तो इसमें पैसेंजर कम्पार्टमेंट स्थिर रहा। वहीं, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के घुटनों और जांघों की अच्छी सुरक्षा मिली, लेकिन ड्राइवर से चेस्ट को सही सेफ्टी नहीं मिली। फुल-विड्थ बैरियर टेस्ट में ड्राइवर और रियर पैसेंजर के चेस्ट की सेफ्टी सीमित थी। साइड बैरियर और पोल टेस्ट में पैसेंजर के सभी जरूरी अंगों को अच्छी सुरक्षा मिली है। फार-साइड प्रोटेक्शन टेस्ट में फ्रंट पैसेंजर्स के सिर की सुरक्षा ज्यादा अच्छी नही मिली। व्हिपलैश प्रोटेक्शन टेस्ट में रियर-एंड हादसों में गर्दन की अच्छी तरह से सेफ्टी मिली। डोर सिस्टम टेस्ट में कार को पानी में डुबाया गया, जिसमें दरवाजे आसानी से खुल सकते हैं।
चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी (85%, 42/49)
फ्रंटल और साइड टेस्ट में 6 और 10 साल के बच्चे के डमी को सभी जरूरी अंगों को अच्छी सेफ्टी मिली। इसमें चाइल्ड प्रेजेंस डिटेक्शन सिस्टम नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से बच्चों के डमी के कुछ अंगों को गंभीर चोट लगी।
सेफ्टी असिस्ट टेस्ट
Renault Duster में AEB और सीट बेल्ट रिमाइंडर सही से काम नहीं करते हैं। इसके रियर सीट पर ऑक्यूपेंट डिटेक्शन सिस्टम नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से इसके अंक कटे है। इसमें दिए गए ड्राइवर थकान डिटेक्शन, लेन सपोर्ट, और स्पीड असिस्ट सिस्टम बेहतर तरीके से काम करते हैं।
Renault Duster के फीचर्स
यूरोप में बिकने वाली डेसिया बिगस्टर को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसमें 6 एयरबैग्स, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, लोड लिमिटर्स, पैसेंजर एयरबैग कट-ऑफ स्विच, बच्चों की सीट को सुरक्षित करने के लिए ISOFIX चाइल्ड एंकर, दूसरी गाड़ियों से टक्कर रोकने के लिए AEB सिस्टम लेन असिस्ट, स्पीड असिस्ट, और ड्राइवर थकान/ध्यान भटकने का डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।