इलेक्ट्रिक में भी आएगी Renault Duster, मिलेंगे 4x4 ड्राइव समेत कई एडवांस फीचर्स
Renault जल्द ही अपनी लोकप्रिय SUV Duster का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है। यह नई Duster EV जीरो एमिशन वाली होगी और इसमें 4x4 सिस्टम भी मिलेगा। रेनो-निसान-मित्सुबिशी के साझा प्लेटफॉर्म CMF-BEV पर डेवलप की जा रही यह इलेक्ट्रिक गाड़ी दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी। इसे 2027 के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह किफायती दामों पर उपलब्ध होगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रेनो की पॉपुलर SUV Renault Duster का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही पेश हो सकता है। कंपनी नई नई Duster EV को पेश करने की तैयारी कर रही है। यह जीरो एमिशन वाली गाड़ी होगी, जिसमें 4x4 सिस्टम भी मिलेगा। इतना ही नहीं, यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होने वाली है। आइए जानते हैं कि रेनो डस्टर ईवी में क्या कुछ खास देखने के लिए मिल सकता है?
डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव मिलेगा
- Renault Duster को हमेशा से ही मजबूत बॉडी, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती दाम के लिए जाना जाता है। अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक फॉर्मेट में लेकर आने वाली है। Duster EV को Renault-Nissan-Mitsubishi के साझा प्लेटफॉर्म CMF-BEV पर डेवलप किया जाएगा, जिसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है।
- इस प्लेटफॉर्म पर कई कॉम्पैक्ट और मिडसाइज SUV का निर्माण किया जा चुका है। यह प्लेटफॉर्म डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (4x4) को भी सपोर्ट करेगा, यानी uster EV ना सिर्फ शहरों में बल्कि ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी।
भारत में कब होगी लॉन्च?
Renault Duster EV को ग्लोबल लेवल साल 2027 में के बाद पेश किया जा सकता है। इसके बाद ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी भारत में पेट्रोल और डीजल वर्जन के साथ ही बिक्री की जाएगी। जब तक Duster EV मार्केट में आती है, तब तक कंपनी Duster का थर्ड जनरेशन ICE मॉडल बेचती रहेगी, जिसकी शुरुआत 2024 के अंत में ग्लोबल मार्केट में हो चुकी है। इसके अलावा 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारत में Duster Hybrid 4x4 को भी लॉन्च किया जा सकता है। Renault Duster EV को किफायती बनाए रखने के लिए मौजूदा प्रोडक्शन लाइनों और सप्लाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं है कि इसे भारत में ही बनाया जाएगा या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।