Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 रेनो काइगर और ट्राइबर हुई भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    फ्रांस की वाहन निर्माता रेनो की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने हाल में ही अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी और बजट एमपीवी के 2025 वर्जन को लॉन्‍च किया है। इनमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर इन दोनों कारों को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Renault की ओर से दो कारों को अपडेट किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में फ्रांस की वाहन निर्माता Renault की ओर से तीन कारों को ऑफर किया जाता है। इनमें से दो कारों को कंपनी की ओर से अपडेट किया गया है। Renault की ओर से किन कारों को अपडेट किया गया है। किस तरह के फीचर्स को इनमें दिया गया है। किस कीमत पर दोनों कारों को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault की दो कारें हुईं अपडेट

    रेनो की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Renault Triber और Sub Four Meter SUV के तौर पर लाई जाने वाली Renault Kiger को अपडेट कर दिया है। दोनों ही कारों के 2025 वर्जन को फरवरी 2025 में लॉन्‍च कर दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    2025 Renault Kiger और Triber में कंपनी की ओर से कुछ फीचर्स को स्‍टैंडर्ड तौर पर शामिल किया है। जिनमें चारों पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉक शामिल हैं। इनके साथ ही RXL वेरिएंट से अब आठ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, रियर व्‍यू कैमरा और स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल को भी ऑफर किया गया है। RXZ वेरिएंट में स्‍मार्ट कार्ड एक्‍सेस और रिमोट इंजन स्‍टार्ट जैसे फीचर को भी जोड़ा गया है। वहीं RXT वेरिएंट में 15 इंच के फ्लेक्‍स व्‍हील दिए गए हैं।

    एसयूवी में मिलेगा ट्रांसमिशन का विकल्‍प

    रेनो की ओर से काइगर एसयूवी में RXT (O) वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी दिया है। इसके साथ ही अब कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली तीनों कारों को E-20 के अनूकूल बनाया गया है।

    कितनी है कीमत

    रेनो की ओर से काइगर एसयूवी को 6.10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को 10.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Renault Triber के बेस वेरिएंट RXE की एक्‍स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट RXZ को 8.74 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

    किनसे है मुकाबला

    Renault Kiger को Sub Four Meter SUV के तौर पर लाया जाता है। इसका सीधा मुकाबला Nissan Magnite, Tata Punch, Maruti Breeza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी के साथ होता है।

    वहीं Renault Triber को देश की सबसे सस्‍ती 7 Seater MPV के तौर पर पेश किया जाता है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Maruti Ertiga, Kia Carens जैसी एमपीवी के साथ होता है।