Renault Kiger Facelift का आया टीजर, 24 अगस्त को होगी पेश, जानें क्या है नया
भारतीय बाजार में जल्द ही Renault Kiger Facelift लॉन्च होने वाली है कंपनी ने इसका टीजर जारी किया गया है। नई Kiger में नए लाइटिंग एलिमेंट्स और फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए ADAS जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इंजन में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault ने हाल ही में Triber फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी Kiger Facelift लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। इस टीजर में नई Kiger की कई खुबियां देखने के लिए मिली है। इसे 24 अगस्त को पेश किया जाएगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि Renault Kiger Facelift किन खास फीचर्स के साथ आने वाली है?
Renault Kiger Facelift का एक्सटीरियर
- हाल के कुछ महीनों में कैमोफ्लैग में लिपटी हुई Kiger के टेस्टिंग मॉडल को स्पाई किया गया था। इस टेस्टिंग मॉडल Kiger फेसलिफ्ट में नए लाइटिंग एलिमेंट्स और फ्रंट ग्रिल देखने के लिए मिले थे। इसके साथ ही इसमें कोई भी एक सपाट बोनट भी दिखाई दिया था, जिसे देखते हुए उम्मीद है कि Kiger Facelift के डिजाइन में काफी बदलाव देखने के लिए मिल सकता है।
- इसका साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही हो सकता है। इसमें मस्कुलर डोर पैनल, पारंपरिक डोर हैंडल, चौकोर व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और एक टैपरिंग रूफलाइन देखने के लिए मिल सकती है। इसमें स्पोर्टी डुअल-टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी हो सकती है। इसके पीछे की तरफ -आकार के टेल लैंप्स को भी बरकरार रखा गया है। Kiger फेसलिफ्ट में रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और मजबूत रियर बम्पर डिजाइन हो सकता है।
Renault Kiger Facelift का इंटिरियर
इसके अंदर की तरफ केबिन में नया फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही नया अपहोल्स्ट्री और एक नया कलर थीम भी मिलने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल में 7-इंच का रीकंफिगरेबल TFT क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, ऑटोमैटिक AC और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाकी फीचर्स के रूप में सेमी-लेदरेट सीटें, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, चाबी के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल भी दिया जाता है।
Renault Kiger Facelift के फीचर्स
इसमें ARKAMYS साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर AC वेंट्स, PM 2.5 एयर फिल्टर और कूल्ड लोअर ग्लव बॉक्स मिलता है। इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS और EBD के साथ ब्रेक असिस्ट दिया जाता है। Kiger में रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैदल यात्री सुरक्षा और स्पीड अलर्ट चेतावनी भी मिलती है। नई Kiger में ADAS के फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
Renault Kiger Facelift का इंजन
- नई काईगर में मौजूदा इंजन ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 72 PS और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।
- इसे 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी पेश किया जाता है, जो 100 PS और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और एक एक्स-ट्रॉनिक CVT ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।
- Kiger फेसलिफ्ट में CNG ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है। मौजूदा Kiger के लिए CNG किट की कीमत 75,000 रुपये है और यह 3 साल की वारंटी के साथ आता है।
यह भी पढ़ें- Renault Cars पर ₹90 हजार तक का डिस्काउंट; Kwid, Triber और Kiger पर मिल रही जबरदस्त छूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।