Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Triber Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर दिखाई दी, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 04:00 PM (IST)

    रेनो भारतीय बाजार में जल्द ही Renault Triber Facelift लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टेस्टिंग के दौरान हाल ही में इसे फिर देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके फेसलिफ्ट वर्जन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। हाल में देखी गई यूनिट से क्‍या जानकारी सामने आई है। इसे कब तक भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Renault Triber Facelift को भारत में जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में रेनो की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही बजट एमपीवी Renault Triber Facelift को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे हाल में ही टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया है। अब इस एमपीवी की क्‍या जानकारी सामने आई है। इसे कब तक भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो रही Renault Triber Facelift की तैयारी

    रेनो की ओर से ट्राइबर के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बजट एमपीवी को लॉन्‍च करने से पहले इसकी टेस्टिंग (Renault Triber facelift testing) की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को हाल में फिर से देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में एमपीवी के फेसलिफ्ट को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है। हालांकि इस यूनिट को भी पूरी तरह से ढंका गया था, लेकिन फिर भी इसके फ्रंट की कुछ जानकारी सामने आई है। इसमें नया बंपर, हेडलाइट और ग्रिल को दिया जाएगा। जिससे यह मौजूदा वर्जन के मुकाबले अलग नजर आएगी।

    पहले क्‍या मिली थी जानकारी

    इसके पहले भी इस एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। तब भी इसे अच्‍छी तरह से कवर किया गया था। लेकिन इसके डिजाइन की ही कुछ जानकारी सामने आ पाई थी। एमपीवी के रियर में भी बंपर और टेल लाइट्स में बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

    इंजन में नहीं होगा बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से ट्राइबर एमपीवी के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा इंजन को ही ऑफर किया जाएगा। फिलहाल इस एमपीवी में एक लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इस एमपीवी को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी में भी ऑफर किया जाएगा।

    कब होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से अभी इस बारे में औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताि‍बक इसे साल के आखिर या अगले साल के शुरू तक भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।