Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma चलाते दिखे अपनी नई Lamborghini Urus SE, जानें क्या है इसमें खास?

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने हाल ही में 5.39 करोड़ रुपये की अपनी नई Lamborghini Urus SE खरीदी है। ऑरेंज कलर की इस हाइब्रिड एसयूवी में पर्सनलाइज्ड नंबर प्लेट है जो उनके बच्चों के जन्मदिन और जर्सी नंबर को दर्शाती है। रोहित को नई Urus SE चलाते हुए देखा गया है। इस एसयूवी में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है।

    Hero Image
    Rohit Sharma ने खरीदी नई Lamborghini Urus SE

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी दूसरी Lamborghini Urus SE को खरीदा है। मुंबई में इस नई हाइब्रिड एसयूवी की ऑन-रोड कीमत 5.39 करोड़ रुपये है। इसे रोहित ने ऑरेंज कलर में लिया है। उनकी गाड़ी का नंबर 3015 है, जो एक पर्सनलाइज्ड नंबर प्लेट है, जो उनके दोनों बच्चों के जन्मदिन और उनकी जर्सी नंबर 45 को दर्शाता है। रोहित को नई Urus SE को चलाते हुए हाल ही में सपॉट किया गया है। आइए रोहित शर्मा की नई Lamborghini Urus SE के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा की नई Urus SE की पहली झलक

    रोहिश शर्मा का हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बिल्कुल नई Urus SE चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहली क्लिप में, हम कार को एक होटल जैसी पार्किंग से बाहर आते और एक खाली सड़क पर तेजी से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद की क्लिप में Urus SE को मुंबई की सड़कों पर धीमी गति से चल रहे ट्रैफिक के बीच देखने को मिल रहा है। इसे रोहित शर्मा खुद चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    Urus SE की हाल ही में डिलीवर हुई

    रोहिश शर्मा की नई Lamborghini Urus SE की डीलिवरी हाल ही में हुई है। इससे पहले उनके पास नीले रंग की प्री-फेसलिफ्ट Urus थी, जिसे Dream11 फेंटेसी क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को तोहफे में दे दिया गया था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पिछली Urus SE जितनी महंगी नहीं थी और न ही हाइब्रिड थी। शर्मा ने अपनी नई एसयूवी के लिए ब्लैक और अरेंसियो लेदर इंटीरियर का विकल्प चुना है। केबिन में कई ब्रश किए हुए सिल्वर ट्रिम्स भी हैं। 23-इंच के अलॉय व्हील्स भी काले रंग के हैं।

    Lamborghini Urus SE

    Lamborghini Urus SE के बारे में

    • इसे साल 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसकी बेस एक्स-शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये थी। इसने पहले से ही बिक्री पर मौजूद Urus की जगह ली है। इसमें जरूरी बदलाव आया है, जो प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन है। इसमें 25.9kWh बैटरी-बेस्ड हाइब्रिड सेटअप को 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 के साथ जोड़ा गया है। इस सेटअप के साथ इसका इंजन 800hp की पावर और 950Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Lamborghini Urus SE

    • इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यह कार महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसे 200 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में केवल 11.2 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटे है।

    Lamborghini Urus SE

    • Lamborghini Urus SE में चार ड्राइविंग मोड मिलता है, जो EV Drive, Hybrid, Recharge और Performance है। हाइब्रिड एसयूवी में एयर सस्पेंशन, एक इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप रियर डिफरेंशियल, संशोधित इलेक्ट्रॉनिक्स और 48V एंटी-रोल बार्स भी हैं।

    Lamborghini Urus SE

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने खरीदी दूसरी Lamborghini Urus, कीमत जानकर उड़ जाएगा होश