Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Meteor 350 को मिलेगा अपडेट, नए फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    Royal Enfield Meteor 350 रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्‍द ही Meteor 350 को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें किस तरह के अपडेट दिए जा सकते हैं। कितना दमदार इंजन मिलेगा। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield Meteor 350 को अपडेट के साथ जल्‍द किया जाएगा लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में अपने उत्‍पादों को ऑफर किया जाता है। Royal Enfield की ओर से भी कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्‍द ही Meteor 350 को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें किस तरह के अपडेट की जानकारी सामने आई है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Meteor 350 होगी अपडेट

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड की ओर से 350 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Meteor 350 को अपडेट करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले इसे डीलरशिप पर देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मीटियॉर 350 में नई एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडीकेटर, नीले रंग का नया पेंट का विकल्‍प, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, स्लिप्‍र क्‍लच जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके स्‍टेलर वेरिएंट से क्रोम को हटाकर काले रंग का उपयोग किया जा सकता है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल को अपडेट करते हुए इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा 349 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जिससे इसे 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें पांच स्‍पीड ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।

    कैसे होंगे फीचर्स

    अपडेट के दौरान मिलने वाले फीचर्स के अलावा इसमें टेलीस्‍कोपिक फॉर्क्‍स, ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, 17 और 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स को भी दिया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटरसाइकिल को अपडेट करने के साथ ही इसकी कीमत में भी मामूली बदलाव किया जा सकता है। इसके मौजूदा वर्जन को भारत में 2.08 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.32 लाख रुपये है।

    किनसे है मुकाबला

    रॉयल एनफील्‍ड की मीटियॉर 350 मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 350 सीसी की क्षमता वाले सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda CB 350, Yezdi Roadster 350 जैसी मोटरसाइकिल के साथ होता है।