Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahrukh Khan की पसंदीदा एसयूवी Hyundai Creta को भारत में हुए 10 साल, हुई 12 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    Hyundai Creta Milestone भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी को ऑफर करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Hyundai की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा की बिक्री की जाती है। निर्माता की इस एसयूवी ने हाल में ही नई उपलब्‍धि को हासिल किया है। किस तरह की उपलब्‍धि को हुंडई क्रेटा ने हासिल किया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai Creta को भारत में हुए 10 साल पूरे। बनाया रिकॉर्ड।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी के तौर पर Hyundai Creta की बिक्री की जाती है। हाल में ही एसयूवी ने नई उपलब्‍धि को हासिल किया है। किस तरह की उपलब्‍धि को एसयूवी ने हासिल किया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta ने हासिल की उपलब्‍धि

    हुंडई मोटर इंडिया की ओर से शाहरुख खान की पसंदीदा एसयूवी में से एक हुंडई क्रेटा ने हाल में ही नई उपलब्धि को हासिल किया है। इस एसयूवी ने देश में 10 साल पूरे कर लिए हैं। एसयूवी को भारत में 10 साल पहले 2015 में लॉन्‍च किया गया था।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई क्रेटा एक मॉडल से कहीं बढ़कर है, यह एक जीवंत विरासत है, जिसे बहुत सावधानी से तैयार किया गया है, तकनीक के साथ विकसित किया गया है और लाखों ग्राहकों द्वारा समर्थित है जिन्होंने इसे अपना बनाया है। हुंडई क्रेटा महत्वाकांक्षा, प्रगति और विश्वास का प्रतीक है। जैसे-जैसे भारत की एसयूवी महत्वाकांक्षाएँ बढ़ीं, क्रेटा भी उनके साथ बढ़ी और अगर मैं कहूँ तो अक्सर इन महत्वाकांक्षाओं से आगे बढ़ी। 2015 में केवल 2 मॉडल से आज 12 मॉडल तक, मिड-एसयूवी सेगमेंट बेहद प्रतिस्पर्धी हो गया है, फिर भी हुंडई क्रेटा उस श्रेणी का नेतृत्व, विकास और परिभाषित करना जारी रखे हुए है जिसे बनाने में इसने मदद की। आज, जब हम नवाचार, नेतृत्व और ग्राहकों के अटूट विश्वास के एक दशक पर विचार करते हैं, तो हुंडई स्मार्ट, टिकाऊ और मानवता से प्रेरित मोबिलिटी प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

    दोगुनी हुई बिक्री

    हुंडई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2015 में लॉन्‍च के बाद CY 2016 में इसकी 92926 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। लेकिन 186919 यूनिट्स की बिक्री 2024 के दौरान हुई है। इसी के साथ यह एसयूवी अपने सेगमेंट का 31 फीसदी हिस्‍सा अपने पास रखती है।

    मिलता है कितने इंजन का विकल्‍प

    निर्माता की ओर से इसमें इंजन के तीन विकल्‍प दिए जाते हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 115 पीएस पावर और 143.8 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। दूसरे पेट्रोल इंजन के तौर पर 1.5 लीटर टर्बो इंजन मिलता है जिससे 160 पीएस की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। तीसरे विकल्‍प के तौर पर 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन मिलता है। जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इन विकल्‍पों के साथ 6स्‍पीड मैनुअल, आईवीटी, ऑटोमैटिक और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प मिलते हैं।