Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Kushaq के Facelift वर्जन की हो रही टेस्टिंग, मिली नई जानकारियां, जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:00 PM (IST)

    Skoda Kushaq facelift स्‍कोडा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्‍द ही Skoda Kushaq के Facelift को लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इस एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है। इस दौरान क्‍या जानकारी सामने आई है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Skoda Kushaq के Facelift को टेस्टिंग के दौरान देखा गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कई निर्माताओं की ओर से बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। स्‍कोडा की ओर से भी इस सेगमेंट में Skoda Kushaq की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने से पहले इसकी टेस्‍टिंग कर रही है। टे‍स्‍टिंग के दौरान देखी गई यूनिट से क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Skoda Kushaq Facelift

    स्‍कोडा की ओर से कुशाक के फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्‍च से पहले इस एसयूवी की टेस्‍टिंग की जा रही है। टेस्‍टिंग के दौरान ही इसे देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    टेस्‍टिंग के दौरान देखी गई यूनिट के फ्रंट और रियर हिस्‍से को ढका गया था। जिससे यह पता चल रहा है कि इसके फ्रंट और रियर हिस्‍से में कई बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं साइड प्रोफाइल में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद कम है।

    क्‍या होंगे बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इसके फ्रंट में नया बंपर दिया जा सकता है। लेकिन हेडलाइट्स और ग्रिल का डिजाइन स्‍कोडा के पांरपरिक डिजाइन की तरह हो सकता है। इसमें फॉग लैंप की पोजिशन में भी बदलाव किया जा सकता है। वहीं रियर में भी नए बंपर को दिया जा सकता है और स्‍कोडा काइलैक की तरह ही इसके रियर प्रोफाइल को डिजाइन किया जा सकता है।

    मिलेंगे नए फीचर्स

    एसयूवी के फेसलिफ्ट में इंटीरियर को भी बदला जा सकता है। अपडेट किए गए इंटीरियर के साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। जिसमें 360 डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS, रियर एसी वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आठ इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट आर्मरेस्‍ट, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    इंजन में होगा बदलाव?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह के इंजन में बदलाव होने की उम्‍मीद कम है। इसके मौजूदा वर्जन वाले इंजन को ही फेसलिफ्ट वर्जन में भी ऑफर किया जा सकता है। मौजूदा समय में कुशाक में एक लीटर और 1.5 लीटर की क्षमता वाले इंजन को ऑफर किया जाता है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    स्‍कोडा की ओर से अभी इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लेकर कोई भी औपचारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Skoda Kushaq Facelift को भारत में फेस्टिव सीजन के आस पास तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत

    निर्माता की ओर से एसयूवी के फेसलिफ्ट के लॉन्‍च के बाद ही सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद है कि मौजूदा वर्जन की कीमत में 10 से 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ इसे लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे है मुकाबला

    स्‍कोडा की ओर से कुशाक को मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, MG Hector, Tata Harrier, Mahindra Scorpio N, Honda Elevate जैसी एसयूवी के साथ होता है।