Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Kylaq पहले से ज्यादा हुई किफायती, टॉप वेरिएंट की कीमत 46,000 रुपये घटी

    Updated: Tue, 06 May 2025 05:15 PM (IST)

    Skoda Kylaq की कीमतों में संशोधन किया गया है। इसे टॉप वेरिएंट की कीमतों में एक तरफ जहां कटौती की गई है वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। यह भारत में बिकने वाली स्कोडा की सबसे किफायती मॉडल होने के साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। आइए जानते हैं कि Skoda Kylaq की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी और कमी हुई है?

    Hero Image
    Skoda Kylaq का टॉप वेरिएंट पहले से सस्ती हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Skoda Kylaq को भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। अब इसके कुछ वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी तो कुछ वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। स्कोडा ने मई 2025 के लिए काइलैक की कीमतों में संशोधन किया है। आइए जानते हैं कि किस वेरिएंट की कीमत में कितना उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वेरिएंट की बढ़ी कीमत

    Skoda Kylaq को भारत में 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत अवधि को अप्रैल 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया था। इसके बेस क्लासिक ट्रिम की कीमत में 36,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब इसके मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले इस ट्रिक की कीमत 8.25 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही सिग्नेचर MT और AT वेरिएंट की कीमत में 26,000 रुपये और 36,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।  

    Skoda Kylaq (कीमत, एक्स-शोरूम)
    वेरिएंट नई कीमत (रुपये में) पुरानी कीमत (रुपये में)  कीमतों में बदलाव (रुपये में)
    Classic 8.25 लाख 7.89 लाख + 36,000
    Signature 9.85 लाख 9.59 लाख + 26,000
    Signature AT 10.95 लाख 10.59 लाख + 36,000
    Signature+ 11.25 लाख 11.40 लाख - 15,000
    Signature+ AT 12.35 लाख 12.40 लाख - 5,000
    Prestige 12.89 लाख 13.35 लाख - 46,000
    Prestige AT 13.99 लाख 14.40 लाख - 41,000

    इन वेरिएंट की घटी कीमत

    Skoda Kylaq की आने वाली टॉप वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। इसके सिग्नेचर+ MT और AT वेरिएंट में क्रमशः 15,000 रुपये और 5,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, इसके टॉप प्रेस्टीज ट्रिम की कीमत में क्रमशः 46,000 रुपये और 41,000 रुपये कम किए गए हैं।

    अब तक कितनी बिकी Skoda Kylaq?

    Kylaq की बिक्री से कंपनी को काफी फायदा हुआ है। मार्च 2025 में काइलैक की 5,327 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिससे स्कोडा को पिछले 25 वर्षों में भारत में 7,409 यूनिट की सबसे अधिक मासिक बिक्री मिली। इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू हुई है।

    भारत में इन गाड़ियों से मुकाबला

    भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet और Mahindra XUV3XO जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलता है। वहीं, यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कोडा की कार होने के साथ ही कंपनी की सबसे किफायती मॉडल भी है। 

    यह भी पढ़ें- Honda Elevate SUV को खरीदना हुआ सस्‍ता, जानें किस वेरिएंट की कीमत में कितनी हुई कमी