Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Octavia RS फेस्टिव सीजन 2025 में हो सकती है लॉन्च, स्पोर्टी इंजन समेत प्रीमियम फीचर्स से लैस

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:22 PM (IST)

    स्कोडा जल्द ही भारतीय बाजार में ऑक्टाविया RS लॉन्च करने की तैयारी में है। यद्यपि लॉन्च की सटीक तिथि ज्ञात नहीं है लेकिन अनुमान है कि यह 2025 के त्योहारी सीजन में पेश की जा सकती है। यह मॉडल कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएगा और इसमें 265 hp की पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। कीमत 50 लाख रुपये से अधिक होने की संभावना है ।

    Hero Image
    Skoda Octavia RS जल्द भारत में लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही Skoda Octavia RS को लॉन्च किया जाएगा। इसकी पुष्टि कंपनी की तरफ से की गई है। इसके लॉन्च होने की सटीक टाइमलाइन के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन यह 2025 फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है। स्कोडा की यह कार कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है, जो लोगों को लग्जरी फील भी देती है। आइए जानते हैं कि स्कोडा ऑक्टाविया RS को किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी होगी कीमत?

    Skoda Octavia RS को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा। इसके लिमिटेड यूनिट लेकर आए जाएंगे। इसे ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था, अब इसे साल 2025 फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, CBU होने के कारण इसकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

    Skoda Octavia RS का इंजन

    इसमें 265 hp की पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो हाल ही में लॉन्च हुई Volkswagen Golf GTI में देखने के लिए मिला है। इसका इंजन स्पोर्टी और रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देता है।

    Skoda की बाकी गाड़ियों पर अपडेट

    भले ही Octavia RS के लॉन्च होने की खबर लोगों को लिए काफी अच्छी है, लेकिन कंपनी की बाकी दूसरी गाड़ियों की लॉन्चिंग को फिलहाल के टाल दिया गया है। इस लिस्ट में कोडियाक RS, सुपर्ब, और रेगुलर ऑक्टाविया तक शामिल है। इसके बारे में स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने ऑटोकार से बात करते हुए बताया। उन्होंने कहा कि FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट), नई नीतियां, और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण ये फैसले टाले गए हैं। उन्होंने कहा, “FTA समझौतों, नई नीतियों और टैरिफ के कारण बाजार में अनिश्चितता है। कई चर (वेरिएबल्स) होने के कारण हर रणनीति जोखिम भरी है। हमारे पास यह योजना है कि कौन सी कारें भारत में लाई जा सकती हैं, लेकिन अनिश्चितताएं निर्णय लेने में बाधा डाल रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen Polo का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कई प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से है लैस