Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda की इस SUV को मिल सकती है CNG, कंपनी कर रही तैयारी, जानें कब तक हो सकती है लॉन्‍च

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:00 PM (IST)

    upcoming Skoda CNG SUV यूरोप की वाहन निर्माताओं में शामिल Skoda की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कोडा की ओर से अपनी एक एसयूवी को सीएनजी तकनीक के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। किस एसयूवी में सीएनजी को दिया जा सकता है। कब तक इसे सीएनजी के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Skoda की ओर से किस एसयूवी में सीएनजी को दिया जा सकता है। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेक रिपब्‍लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारत में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से लेकर प्रीमियम सेडान तक को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्‍द ही अपनी पहली कार में सीएनजी को दिया जा सकता है। किस एसयूवी में सीएनजी को ऑफर (upcoming Skoda CNG SUV) किया जा सकता है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनजी के साथ आ सकती है स्‍कोडा की पहली गाड़ी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कोडा की ओर से जल्‍द ही अपनी एक गाड़ी को सीएनजी के साथ लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से Skoda Kylaq को पहली बार सीएनजी के साथ लॉन्‍च (Skoda CNG launch plan) किया जा सकता है।

    क्‍या मिली जानकारी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता अभी अपनी कारों में सीएनजी को ऑफर करने के बारे में विचार कर रही है। स्‍कोडा इंडिया के ब्रॉन्‍ड डायरेक्‍टर आशीष गुप्‍ता ने कहा कि यह एक दिलचस्‍प प्रस्‍ताव है और इस पर निश्‍चित रूप से विचार किया जा रहा है। अभी निर्माता जो मूल्‍यांकन कर रही है उसमें टर्बो इंजन के साथ सीएनजी की अनूकूलता है।

    टर्बो इंजन के साथ मुश्किल होता है सीएनजी का विकल्‍प

    देश में अभी तक जिस भी गाड़ी में सीएनजी को ऑफर किया जाता है उसमें सिर्फ नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन का ही विकल्‍प दिया जाता है। ऐसे में स्‍कोडा की ओर से भी अपनी एसयूवी को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी को देने में समय लग सकता है।

    कितना दमदार इंजन

    स्‍कोडा की ओर से काइलैक को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेडान सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी में एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इस इंजन से एसयूवी को 115 पीएस की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प को भी दिया जाता है।

    बिक्री पर हो सकता है असर

    निश्‍चित तौर पर अगर स्‍कोडा की ओर से काइलैक एसयूवी को सीएनजी के साथ भी ऑफर किया जाएगा तो इसका सीधा असर निर्माता की बिक्री पर हो सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि देश में डीजल के मुकाबले सीएनजी के साथ कारों की ज्‍यादा बिक्री हुई है। ऐसे में अगर स्‍कोडा की ओर से भी इस विकल्‍प को दिया जाता है तो उसकी कारों की भी मांग में बढ़ोतरी होगी।