Suzuki Avenis का एनिमे Naruto के साथ कोलैबोरेशन, क्या आएगा इसका नया एडिशन?
सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर स्पोर्टी स्कूटर Suzuki Avenis को Naruto Shippuden एनिमे सीरीज के साथ कोलैबोरेशन किया है। यह कोलैबोरेशन युवाओं को सुजुकी की नई थीम से जोड़ेगा। Avenis में 124.3cc का इंजन LED लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है। यह तीन वर्जन में उपलब्ध है जिसमें स्पेशल एडिशन Naruto थीम भी शामिल है। आइए जानते हि क्या Suzuki Avenis का नया एडिशन आएगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर स्पोर्टी स्कूटर Suzuki Avenis को एक नए अंदाज में पेश कर सकती है। कंपनी ने एनिमे सीरीज Naruto Shippuden के साथ खास कोलैबोरेशन किया है। जापान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर यह एनिमे अब भारत में युवाओं को सुजुकी की नई थीम से जोड़ने वाला है।
क्यों खास है यह कोलैबोरेशन?
Naruto का कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड भारतीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। सुजुकी का मानना है कि इस एनिमे और Avenis के स्पोर्टी कैरेक्टर का मेल युवाओं को बेहतर कनेक्ट करेगा। इस थीम के जरिए कंपनी पॉप कल्चर और ट्रांसपोर्टेशन को एक साथ जोड़ रही है।
स्कूटर की खूबियां
- Suzuki Avenis में 124.3cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें सुजुकी ईको परफॉर्मेंस तकनीक दी गई है। इसमें LED लाइटिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसका डिजाइन शार्प और एग्रेसिव लुक है।
- इसके साथ ही इसमें फ्रंट बॉक्स + USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल कैप, 21.8 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, CBS (Combined Braking System) और 12-इंच टायर्स और साइड स्टैंड दिए गए हैं।
वेरिएंट और कलर ऑप्शंस
Avenis तीन वर्जन में ऑफर की जाती है, जो स्टैंडर्ड एडिशन, राइड कनेक्ट एडिशन और स्पेशल एडिशन (Naruto थीम) है। इसे मेटैलिक मैट प्लैटिनम सिल्वर नंबर 2 / ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ ऑफर किया जाता है। इसके स्पेशल एडिशन Naruto थीम को यूनिक ब्लैक और सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन में लेकर आया गया है।
नोट: Suzuki Avenis का Naruto एडिशन आएगा या फिर नहीं कंपनी की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।